21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस ने सफाईकर्मी को मारी टक्कर, मौत

हादसा. गुस्साये लोगों ने किया हंगामा, बस में तोड़-फोड़ व आग लगाने का प्रयास, जाम राजेंद्र नगर ओवरब्रिज पर हुई घटना, सफाई कार्य में लगा था राम सूरत पटना : कदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर ओवरब्रिज पर एक बस ने नगर निगम के एक दैनिक वेतन भोगी सफाईकर्मी राम सूरत यादव (45 वर्ष) को टक्कर […]

हादसा. गुस्साये लोगों ने किया हंगामा, बस में तोड़-फोड़ व आग लगाने का प्रयास, जाम
राजेंद्र नगर ओवरब्रिज पर हुई घटना, सफाई कार्य में लगा था राम सूरत
पटना : कदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर ओवरब्रिज पर एक बस ने नगर निगम के एक दैनिक वेतन भोगी सफाईकर्मी राम सूरत यादव (45 वर्ष) को टक्कर मार दी और भागने के क्रम में घसीटते हुए कुछ दूरी तक चली गयी. इसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के दौरान वह अपने एक साथी के साथ राजेंद्र नगर पुल की सफाई कर रहा था. उसका दूसरा साथी बाल-बाल बचा.
घटना को अंजाम देेकर भाग रहे बस चालक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जम कर धुनाई कर दी. पुलिस पहुंची, तो लोग पुलिस से भी भिड़ गये.
पुलिस ने आंशिक बल प्रयोग कर चालक को अपने कब्जे में ले लिया. इसके पूर्व लोगों ने बस में तोड़-फोड़ कर दी थी और आग लगाने के प्रयास में थे, लेकिन पुलिस टीम ने स्थिति को नियंत्रित किया और वहां से तुरंत ही चालक व बस को अपने कब्जे में लेकर निकल गयी.
इधर पुलिस के हटते ही बांकीपुर नगर निगम के स्टाफ व अन्य लोगों ने सड़क को जाम कर दिया, जिसके कारण राजेंद्र नगर इलाके में पूरी तरह यातायात बाधित हो गयी और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया और यातायात को सुचारू बनाया. लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे, तो पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया. सूरत मूल रूप से छपरा का रहने वाला है और उसकी दो बेटियां हैं. उसकी मौत के बाद घर में कोहराम मच गया, क्योंकि वही कमानेवाला था. इधर बस चालक के खिलाफ यातायात थाने में परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मसौढ़ी : पटना-गया राष्ट्रीय उच्च पथ-83 स्थित स्थानीय नगर पर्षद कार्यालय के पास बुधवार की सुबह तेज रफ्तार से जा रही हाइवा की चपेट में आने से दो वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गयी. इधर, दुर्घटना के बाद वाहन छोड़ कर भाग रहे चालक को लोगों ने पकड़ कर जम कर पिटाई कर दी. दुर्घटना के विरोध में व मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने शव सड़क पर रख करीब दो घंटे तक एनएच-83 को जाम कर दिया.
बाद में मुआवजा मिलने के बाद ही शव पुलिस बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज सकी व जाम सुबह दस बजे खत्म हो सका. जानकारी के मुताबिक नगर पर्षद कार्यालय के सामने उत्तप्रदेश के आजमगढ़ निवासी अजय बनारसी ने किराये के मकान में बाबा भूंजा भंडार के नाम से दुकान खोल रखी है और उसी में वह सपरिवार रहता भी है.
बुधवार की सुबह गया की ओर से तेज रफ्तार से हाइवा पटना की ओर जा रहा था. इसी दौरान घर के सामने खेल रहा अजय बनारसी का दो वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार हाइवा की चपेट में आ गया और कुछ दूरी तक घसीटता चला गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी .दुर्घटना के बाद वाहन छोड़ कर भाग रहे हाइवा के चालक को लोगों ने खदेड़ कर पकड लिया और उसकी जम कर धुनाई कर दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को अपने कब्जे में ले लिया . इधर, दुर्घटना के विरोध में व मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दी . प्रदर्शनकारी इस मार्ग पर अनियंत्रित व तेज रफ्तार से चलनेवाले वाहनों पर रोक लगाने और गति सीमा निर्धारित करने की मांग कर रहे थे.
बाद में बीडीओ द्वारा मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये बतौर मुआवजा देने के बाद जाम खत्म हुआ. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा. इस संबंध में अजय बनारसी ने वाहन चालक नवादा थाने के चिकतौरा निवासी सुबोध कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है .
इकलौता पुत्र था टिंकू
टिंकू अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. उसे एकमात्र दस साल की बहन गौरी है .टिंकू की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा है. उसकी मां व बहन का रो-रोकर हाल बेहाल है. अपने इकलौते पुत्र को खोने के बाद अजय बनारसी बेसुध व हताश पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें