Advertisement
तीन कल्याण अफसरों पर होगी प्राथमिकी
इनके अलावा नौ अन्य जिलों के डीडब्ल्यूओ के खिलाफ मिले हैं सबूत पटना : एससी-एसटी छात्रवृत्ति घोटाला मामले की जांच कर ही इओयू ने नवादा के जिला कल्याण पदाधिकारी (डीडब्ल्यूओ) पर एफआइआर दर्ज कर ली है. नवादा के जिला कल्याण कार्यालय के अन्य कर्मियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा सारण, […]
इनके अलावा नौ अन्य जिलों के डीडब्ल्यूओ के खिलाफ मिले हैं सबूत
पटना : एससी-एसटी छात्रवृत्ति घोटाला मामले की जांच कर ही इओयू ने नवादा के जिला कल्याण पदाधिकारी (डीडब्ल्यूओ) पर एफआइआर दर्ज कर ली है. नवादा के जिला कल्याण कार्यालय के अन्य कर्मियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा सारण, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज के जिला कल्याण पदाधिकारियों के खिलाफ भी जल्द ही एफआइआर दर्ज होने जा रही है. इन तीनों जिलों में भी 100 से ज्यादा एससी-एसटी वर्ग के फर्जी छात्रों के नाम पर छात्रवृत्ति की राशि हड़पने करने का मामला सामने आया है. इन जिलों के डीडब्ल्यूओ कार्यालय के बड़ी संख्या में कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आयी है, जिनके खिलाफ भी मामला दर्ज होने जा रहा है. इनमें कई के खिलाफ मामला दर्ज भी हो चुका है. सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज होने केबाद इनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
शुरुआती जांच में इन डीडब्ल्यूओ के खिलाफ कार्रवाई होने के बाद आनेवाले समय में नौ अन्य जिलों के डीडब्ल्यूओ और इसके अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है.
इस मामले की जांच कर रही इओयू की विशेष टीम ने इस मामले में प्रक्रिया शुरू कर दी है. इनके खिलाफमामला दर्ज करने के क्रम में सचिवालय स्थित एससी-एसटी विभाग के शीर्ष से लेकर नीचे तक के कई अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज होने जा रहा है. फिलहाल इनके खिलाफ जांच अंतिम चरण में चल रहा है. इसमें कई आला अधिकारी भी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement