Advertisement
35 प्रतिशत विद्यार्थियों को नहीं मिल पायेगी साइकिल
पटना : स्कूलों की लापरवाही का खामियाजा अब छात्रों को भुगतना पड़ेगा. सरकार ने तो योजना राशि का अावंटन किया और स्कूलों को योजना का लाभ लेने को कहा, लेकिन स्कूलों की लेत-लतीफी और लापरवाही के कारण साइकिल, पोशाक और प्रोत्साहन राशि का लाभ सैकड़ों छात्रों को नहीं मिल पायेगा. पटना जिला के करीब 35 […]
पटना : स्कूलों की लापरवाही का खामियाजा अब छात्रों को भुगतना पड़ेगा. सरकार ने तो योजना राशि का अावंटन किया और स्कूलों को योजना का लाभ लेने को कहा, लेकिन स्कूलों की लेत-लतीफी और लापरवाही के कारण साइकिल, पोशाक और प्रोत्साहन राशि का लाभ सैकड़ों छात्रों को नहीं मिल पायेगा.
पटना जिला के करीब 35 फीसदी स्कूलों द्वारा अब तक जिला शिक्षा कार्यालय में प्रपत्र भर कर नहीं भेजा गया है, जबकि स्कूलों को 21 तक ट्रेजरी से राशि की निकासी कर लेनी थी. 31 मार्च तक छात्रों के खाते में राशि चली जानी थी. जिला शिक्षा कार्यालय के सूत्रों की मानें, तो जिन स्कूलों ने छात्रों की जानकारी नहीं दी है, उनके प्राचार्यों पर कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में दी गयी यह जानकारी : वित्तीय वर्ष 2016-17 की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक मंगलवार को प्रधान सचिव की अध्यक्षता में बुलायी गयी थी. बैठक में ये सारी बातें निकल कर सामने आयीं. जिले में कुल 325 स्कूल हैं. इसमें 186 राजकीय राजकीयकृत और 72 प्रोजेक्ट व अल्पसंख्यक स्कूल हैं. सूत्रों की मानें तो मसौढ़ी में 17 में 15, बाढ़ में 24 में 17 स्कूूलों ने साइकिल पोशाक योजना का प्रपत्र भेजा है.
साइकिल योजना – 12 करोड़, 41 लाख 32 हजार 50
छात्रवृति समान्य वर्ग बालक के लिए – 2 करोड़, 30 लाख, 47 हजार 200
छात्रवृति समान्य वर्ग बालिका के लिए – 2 करोड़, 19 लाख,49 हजार 200
प्रोत्साहन राशि – 2 करोड़ 83 लाख 50 हजार
नेपकिन योजना के लिए – एक करोड़ 83 लाख 61 हजार 800
पोशाक योजना के लिए – 4 करोड़, 20 लाख, 71 हजार
अभी तक कई स्कूलों ने प्रपत्र भर कर नहीं दिया है. जब प्रपत्र भरकर दिया जायेगा, तभी तो राशि का आवंटन किया जायेगा. किस स्कूल ने क्या काम किया है, इसको लेकर 23 मार्च को एक बैठक बुलायी गयी है.
एम दास, डीइओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement