पटना. बिहार कर्मचारी चयन आयाेग के पेपर लीक मामले में सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में आंदोलन करने वाले आइएएस अफसराें ने सरकार को अपना जवाब सौंप दिया है. आइएएस अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने सुधीर कुमार की गिरफ्तार के विरोध में राजभवन के आगे मानव श्रृंखला बनायी थी. उन्होंने अपने जवाब में कहा है कि एसोसिएशन का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने राजभवन गया था आैर बाकी अधिकारी उनके राजभवन के बाहर आने की प्रतीक्षा में वहां खड़ी थी.
गौरतलब है कि 26 फरवरी को आइएएस अधिकारियों ने सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में आइएएस एसोसिएशन ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था. इस दौरान गिरफ्तारी के विरोध में आइएएस अधिकारियों ने राजभवन के सामने मानव शृंखला बनायी थी. इस पर सरकार ने उन आइएएस अधिकारियों से जवाब मांगा था, जो पटना से बाहर के जिलों में पदस्थापित हैं. ऐसे आइएएस अधिकारियों की संख्या करीब 30 है. इनमें ज्यादातर जिलाधिकारी हैं. सरकार ने पूटा था कि उन्होंने किसके आदेश पर अपना मुख्यालय छोड़ा. अधिकारियों ने इसके जवाब में कहा है कि आइएएस एसोसिएशन के बुलावे पर वे पटना आये थे.