Advertisement
बिहार में अभी चुनाव हो तो आयेगा यूपी वाला ही रिजल्ट : रामविलास
पटना : केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री सह लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा है कि अगर बिहार में भी अभी चुनाव हो जाये, तो यूपी जैसा ही परिणाम आ जायेगा. पिछली बार बिहार की जनता को गुमराह करके जीत हासिल कर ली गयी थी. रविवार को रामविलास पासवान अपने आवास पर आयोजित लोजपा […]
पटना : केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री सह लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा है कि अगर बिहार में भी अभी चुनाव हो जाये, तो यूपी जैसा ही परिणाम आ जायेगा. पिछली बार बिहार की जनता को गुमराह करके जीत हासिल कर ली गयी थी.
रविवार को रामविलास पासवान अपने आवास पर आयोजित लोजपा की हाइ-पॉवर कमेटी की बैठक के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसी से कोई मुकाबला नहीं है. जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि पंचायत स्तर पर लोजपा की कमेटी बनाने का काम तेजी से चल रहा है. अब तक सात हजार पंचायतों में कमेटी का गठन हो चुका है. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग घोटाले में सभी सत्ता पक्ष के लोग जुड़े हुए हैं.
इन दोनों का यूपी में कोई अस्तित्व नहीं है. अगर ये लोग यूपी में चुनाव में लड़ते, तो इनकी असलियत स्थिति सामने आ जाती. महागठबंधन का कोई अस्तित्व नहीं है. रामविलास पासवान ने कहा कि राम मंदिर के मामले में कोर्ट के फैसले को ही मानेंगे. इसमें कोई अलग से पार्टी का अपना कोई स्टैंड नहीं है. जहां तक मणिपुर में लोजपा का भाजपा से अलग होकर चुनाव लड़ना कोई मतभेद वाली बात नहीं है. लोजपा ने वर्तमान में मणिपुर में जो एक सीट जीती है, वह उसकी विनिंग सीट ही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement