22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाल पटना के दीघा का : पीने का पानी नहीं, बारिश में डूब जाते हैं मोहल्ले

पटना : नगर निगम का पहला वार्ड है दीघा का क्षेत्र. करीब 15 वर्ष पहले इस क्षेत्र को नगर निगम से जोड़ा गया था, लेकिन आज भी यहां की स्थिति बदतर है. सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है. यहां बोरिंग, पानी टंकी व पाइप लाइन का विस्तार नहीं हो पाया है. बरसात में जलजमाव दूसरी […]

पटना : नगर निगम का पहला वार्ड है दीघा का क्षेत्र. करीब 15 वर्ष पहले इस क्षेत्र को नगर निगम से जोड़ा गया था, लेकिन आज भी यहां की स्थिति बदतर है. सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है. यहां बोरिंग, पानी टंकी व पाइप लाइन का विस्तार नहीं हो पाया है. बरसात में जलजमाव दूसरी बड़ी समस्या है. बारिश के बाद इलाका छह माह तक जलमग्न रहता है. पार्षद के अनुशंसा फंड से भले ही दर्जन भर छोटी-बड़ी विकास योजनाएं पूरी हुई हों, लेकिन और काम करने की जरूरत है. निगम चुनाव को लेकर वार्ड में कामों के लेखा-जोखा पर रिपोर्ट.
छह माह बारिश में डूबे रहते है वार्ड के तीन बड़े मोहल्ले, शौचालय का अभाव
क्षेत्र में पेयजल की समस्या के साथ दूसरी बड़ी समस्या है जलजमाव की. दीघा के वार्ड नंबर एक में पोस्ट ऑफिस रोड, पाटीपुर, जमखारी, यदुवंशी नगर में इस समस्या का विकराल रूप बारिश के समय देखा जाता है. गंगा से सटे होने से कभी-कभी बाढ़ की समस्या भी होती है. वार्ड का मुख्य सड़क पोस्ट आॅफिस रोड के निर्माण की भी जरूरत है. सड़क पर कई जगह गड्ढे हैं. इसके अलावे इस क्षेत्र में सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय की बड़ी समस्या है. सड़क पर प्रकाश की व्यवस्था भी मुकम्मल नहीं है.
राजधानी में रहते हुए दीघा का क्षेत्र विकास से कोसों दूर है. पेयजल व पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है. बाजार क्षेत्र में शौचालय की जरूरत है. बारिश में पैदल चलना मुश्किल को जाता है.
सुधीर पासवान
दीघा का वार्ड नंबर एक ग्रामीण इलाका है. यहां सरकार को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. नगर निगम अलग से फंड लाकर काम करे, तभी सड़क पर लाइट व अन्य बुनियादी जरूरतें पूरे होंगे.
राजनाथ
एक दर्जन से अधिक सड़कों व गलियां बनी हैं. हरिजन व मुसहर टोली का विकास हुआ है. जमाखारी में जलनिकासी की समस्या को दूर किया गया है. लाइटें लगायी गयी हैं.
संजय कुमार सिंह, वर्तमान पार्षद
जल की समस्या को दूर करना प्राथमिकता में है. नाला व सड़क निर्माण के साथ पेंशन दिलाने का काम किया जायेगा. सफाई, स्ट्रीट लाइट व स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण का काम किया जायेगा.
छठीया देवी, वार्ड प्रत्याशी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें