18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

9000 छात्रों के आवेदन हुए रद्द

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप : हार्ड कॉपी नहीं जमा की इन छात्रों ने सत्र 2015-16 में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए किया था आवेदन पटना : पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत जिले के करीब 9,000 विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति के आवेदन को रद्द कर दिया गया है. इन आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन कर जिला कल्याण शाखा […]

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप : हार्ड कॉपी नहीं जमा की
इन छात्रों ने सत्र 2015-16 में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए किया था आवेदन
पटना : पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत जिले के करीब 9,000 विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति के आवेदन को रद्द कर दिया गया है. इन आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन कर जिला कल्याण शाखा में हार्ड कॉपी जमा नहीं करायी थी, जिससे वेरिफिकेशन नहीं हो पाया. इन विद्यार्थियों ने सत्र 2015-16 में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था. जिला कल्याण पदाधिकारी सुंदर प्रसाद चौरसिया ने बताया कि बिना वेरिफिकेशन के छात्रवृत्ति की राशि ट्रांसफर नहीं की जा सकती. हार्ड कॉपी जमा करने के लिए कई बार तिथि बढ़ायी गयी थी. वेबसाइट पर नोटिस भी जारी किया गया था, बावजूद इसके हार्ड कॉपी जमा नहीं की गयी. यह आवेदक अब स्कॉलरशिप के लिए चुनौती नहीं दे सकेंगे. उनके आवेदन को जल्द ही रद्द कर दिया जायेगा. कई शैक्षिक संस्थानों के अकाउंट नंबर भी गलत पाये गये हैं, जिसके सुधार के लिए संस्थान को कल्याण शाखा की तरफ से इ-मेल किया गया है.
ऑनलाइन चेक करें स्टेटस : आवेदक अपना स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. कल्याण शाखा की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.dwopatna.org/ पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद एप्लीकेशन नंबर डालते ही आवेदन का स्टेटस दिख जायेगा. पैसा ट्रांसफर हुआ या नहीं, किस वजह से पैसे नहीं मिले, आवेदन में क्या गलतियां हुईं यह सबकुछ जान सकेंगे.
वर्तमान सत्र के लिए आवेदन 20 तक : सत्र 2016-17 के लिए आवेदन 20 मार्च तक स्वीकारे जायेंगे. इस बार ऑनलाइन आवेदन की जगह ऑफलाइन आवेदन लिया जा रहा है. शाखा कार्यालय में सभी कागजात के साथ आवेदन जमा करना होगा. आवेदन की प्रोसेसिंग के बाद इसके भी स्टेटस ऑनलाइन देखे जा सकते हैं.
स्कॉलरशिप बांटने में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. आवेदन क्यों स्वीकार नहीं हुए, यह तक बताया जा रहा है. जांच पड़ताल के बाद आवेदन का स्टैटस ऑनलाइन जारी किया जा रहा है. जिन्होंने हार्ड कॉपी जमा नहीं की है, उनके आवेदन रद्द होंगे.
सुंदर प्रसाद चौरसिया, जिला कल्याण पदाधिकारी, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें