Advertisement
24 घंटे बाद भी एटीएम लूट मामले में पुलिस खाली हाथ
क्लू मिलने का दावा जता रही पुलिस फुलवारीशरीफ : बेऊर थाना से चंद कदम दूर बेऊर जेल रोड में महावीर कॉलोनी मोड़ पर स्थित यूनियन बैंक की एटीएम काट कर 12 लाख चालीस हजार पांच सौ रुपये उड़ाने वाले शातिर बदमाशों को पुलिस घटना के 24 घंटे बाद भी नहीं पकड़ पायी है. पुलिस को […]
क्लू मिलने का दावा जता रही पुलिस
फुलवारीशरीफ : बेऊर थाना से चंद कदम दूर बेऊर जेल रोड में महावीर कॉलोनी मोड़ पर स्थित यूनियन बैंक की एटीएम काट कर 12 लाख चालीस हजार पांच सौ रुपये उड़ाने वाले शातिर बदमाशों को पुलिस घटना के 24 घंटे बाद भी नहीं पकड़ पायी है. पुलिस को एटीएम मशीन के अंदर लगे गुप्त कैमरों में बदमाशों की तसवीरें मिली हैं, जिनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है.
लाखों रुपये लेकर फरार हुए बदमाशों का क्लू मिलने और जल्द गिरफ्तारी का दावा करने वाली बेऊर पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में कुछ भी जाहिर करने से अनुसंधान बाधित हो सकता है. गौरतलब हो कि शुक्रवार की रात न्यू बाइपास के बेऊर मोड़ के नजदीक और बेऊर थाने से चंद कदमों की दूरी पर महावीर कोलोनी मोड़ पर स्थित यूनियन बैंक के बिना गार्ड वाली एटीएम को गैस कटर की मदद से काट कर अपराधियों ने उसमें रखे 12 लाख चालीस हजार पांच सौ रुपये उड़ा लिये थे. फुलवारीशरीफ एएसपी राकेश कुमार का कहना है कि एफएसएल टीम को मिले साक्ष्यों के आधार पर अनुसंधान की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को दबोच लिया जायेगा. एटीएम मशीन के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में मिली तसवीरों की पहचान कर उन्हें जल्द ही सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जायेगा.इधर, थानेदार राकेश कुमार यादव ने बताया की रुपये लूटने वाले गिरोह के नजदीक तक पुलिस पहुंच चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement