Advertisement
नयी सुविधा : अब ऑनलाइन भी रेल टिकट ले सकेंगे दिव्यांग यात्री
पटना : दिव्यांग अब ऑनलाइन टिकट भी ले सकेंगे. इसको लेकर रेलवे ने यूनिक आइडी देना शुरू कर दिया है. यूनिक आइडी के लिए आवेदन के साथ सत्यापित डॉक्यूमेंट आरक्षण काउंटर या सीनियर डीसीएम कार्यालय में जमा करना होगा. इसकी जांच के बाद यूनिक आइडी जारी की जायेगी. इससे दिव्यांग रियायत के साथ आइआरसीटीसी की […]
पटना : दिव्यांग अब ऑनलाइन टिकट भी ले सकेंगे. इसको लेकर रेलवे ने यूनिक आइडी देना शुरू कर दिया है. यूनिक आइडी के लिए आवेदन के साथ सत्यापित डॉक्यूमेंट आरक्षण काउंटर या सीनियर डीसीएम कार्यालय में जमा करना होगा. इसकी जांच के बाद यूनिक आइडी जारी की जायेगी.
इससे दिव्यांग रियायत के साथ आइआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट ले सकेंगे. रेलवे बोर्ड ने पिछले वर्ष ही दिव्यांग यात्रियों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराने की सुविधा से संबंधित अधिसूचना जारी की थी. लेकिन, इस पर काम अब शुरू हो पाया है. उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे में दिव्यांगों को यूनिक आइडी कार्ड जारी किया जायेगा. वहीं, पूर्व मध्य रेलवे में भी प्रक्रिया शुरू है. दिव्यांगों को रेलवे टिकट पर 75 प्रतिशत रियायत मिलती है. वर्तमान में दिव्यांग यात्रियों को सफर करना होता है, तो साथ में एक सहयोगी का टिकट लेना अनिवार्य था. हालांकि, यूनिक आइडी कार्ड जारी होने के बाद सहयोगी की बाध्यता खत्म हो जायेगी और अकेले भी दिव्यांग यात्री यात्रा कर सकेंगे. सफर के दौरान यूनिक आइडी कार्ड पास रखना अनिवार्य होगा.
सीनियर डीसीएम कार्यालय में जमा करें आवेदन
पूमरे के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि दिव्यांग यात्रियों के लिए यूनिक आइडी कार्ड जारी किया जा रहा है. इससे वे रियायत के साथ ऑनलाइन टिकट भी ले सकेंगे. यूनिक आइडी के लिए सीनियर डीसीएम कार्यालय में आवेदन जमा करना हाेगा.
पटना. दानापुर रेलमंडल क्षेत्र के सभी रेलवे ट्रैकों की 24 घंटे व सातों दिन निगरानी हो, इसको लेकर रेलवे ट्रैक के समीप स्थित गांवों में रेल मित्र बनाया जा रहा है. यह कवायद नक्सली व आतंकी संगठनों द्वारा रेलवे ट्रैक को निशाना बनाये जाने को ध्यान में रख कर की गयी है. रेल मित्र में गांव के स्कूल व कॉलेज के बच्चों के साथ-साथ समाजसेवी और पंचायत प्रतिनिधियों को शामिल किया जा रहा है. रेलमंडल के वरीय सुरक्षा आयुक्त चंद्रमोहन मिश्रा ने बताया कि रेल मित्र को जिम्मेवारी दी गयी है कि कोई व्यक्ति रेलवे ट्रैक में छेड़छाड़ करता है, तो स्थानीय आरपीएफ पोस्ट या फिर किसी भी अधिकारी को तत्काल सूचना दें. सूचना देनेवाले का नाम आरपीएफ गुप्त रखेगा. समय-समय पर उनको पुरस्कृत भी किया जायेगा.
रेलमंडल के स्टेशनों पर बढ़ायी गयी सुरक्षा
पटना. शनिवार को आगरा कैंट स्टेशन के समीप बम धमाके के बाद दानापुर रेल मंडल के स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. रेल मंडल के पटना जंकशन, राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र, दानापुर, बक्सर आदि स्टेशनों पर आरपीएफ जवानों की तैनाती की गयी है. तैनात जवानों को निर्देश दिया गया है कि प्लेटफॉर्म से लेकर रेलवे ट्रैक पर नजर रखें और कहीं भी असामाजिक और संदिग्ध व्यक्ति व समान देखते पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement