Advertisement
जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने कहा बरसात से पूर्व सुरक्षित होंगे गाइड बांध
पटना: जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि राज्य में मौजूदा वर्ष 2017 तक सभी तटबंधों को सुरक्षित करने के लिए इनसे जुड़े गाइड बांधों की मरम्मती करवा दी जायेगी. इसके लिए जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग और पुल निर्माण निगम के साथ मिल कर संयुक्त रणनीति तैयार […]
पटना: जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि राज्य में मौजूदा वर्ष 2017 तक सभी तटबंधों को सुरक्षित करने के लिए इनसे जुड़े गाइड बांधों की मरम्मती करवा दी जायेगी. इसके लिए जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग और पुल निर्माण निगम के साथ मिल कर संयुक्त रणनीति तैयार की गयी है, जिसके आधार पर पूरा कार्य करवाया जायेगा. इसमें सभी विभागों के बीच जरूरी कार्य करने की सहमति बन गयी है. मंत्री विधान परिषद में शनिवार को भाजपा के मंगल पांडेय के अल्पसूचित प्रश्न का उत्तर दे रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में कोशी नदी, कमला बालान नदी समेत अन्य सभी नदियों पर बने तटबंधों और इससे जुड़े उन गाइड बांधों को चिह्नित कर लिया गया है, जिनमें वर्ष 2016 के बाद रिसाव होने लगा है.
इसी दौरान इसकी जानकारी हुई थी. इनकी मरम्मती कर ली जायेगी. ताकि बाढ़ की स्थिति को नियंत्रित किया जा सके. समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने कहा है कि पश्चिम चंपारण, बेतिया, बेगूसराय और रोहतास जिलों में जल्द ही एनजीओ के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धाश्रम संचालित करवाया जायेगा.
10, 242 में 4,964 नलकूप ही हैं चालू
विधान परिषद में सहकारिता मंत्री आलोक मेहता ने रजनीश कुमार के तारांकित प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि राज्य में कुल नलकूपों की संख्या 10 हजार 242 हैं, जिसमें महज चार हजार 964 ही चालू हैं. इसके अलावा एक हजार 50 नलकूप पूरी तरह से फेल हो गये हैं. जबकि नौ हजार 92 की हालत ठीक हैं, जिसमें करीब पांच हजार को चालू करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है.
उन्होंने कहा कि प्राथमिकता और बजट की उपलब्धता के आधार पर नलकूपों की मरम्मती का काम किया जायेगा. सरकार इस मामले पर गंभीर है इसका चरणबद्ध तरीके से हल होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement