18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपतचक और परसा में शराब बरामद, सात धंधेबाज गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ : शुक्रवार को संपतचक में अंगरेजी और परसा बाजार में देसी शराब ले जा रहे सात लोगों को पुलिस ने एक ऑटो सहित धर दबोचा. पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में शराब भी बरामद की. इधर, फुलवारीशरीफ थानेदार के नेतृत्व में कुरकुरी , हिंदुनी , धुपारचक व गोविंदपुर में देसी शराब के […]

फुलवारीशरीफ : शुक्रवार को संपतचक में अंगरेजी और परसा बाजार में देसी शराब ले जा रहे सात लोगों को पुलिस ने एक ऑटो सहित धर दबोचा. पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में शराब भी बरामद की. इधर, फुलवारीशरीफ थानेदार के नेतृत्व में कुरकुरी , हिंदुनी , धुपारचक व गोविंदपुर में देसी शराब के कारोबार के खिलाफ छापेमारी की गयी. जानकारी के अनुसार संपतचक में पुलिस ने मनीष कुमार को अंगरेजी शराब के साथ पकड़ा.
पुलिस के मुताबिक मनीष शराब बेचने के लिए ले जा रहा था. पुलिस ने उसके पास से 24 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की. उधर, परसा बाजार पुलिस ने गश्ती के दौरान एक ऑटो पर देसी शराब ले जा रही एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये लोगों में शिव कुमार मांझी, संजीत कुमार , दीपक कुमार, अमरजीत मिश्रा, प्रमिला देवी और कुसुमरी देवी को गिरफ्तार कर लिया है. इधर, देसी शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान में पुलिस ने गोविंदपुर के नोनिया टोली से शराब बेचने के आरोप में तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर थाने लाया.पुलिस ने पूछताछ के बाद परवतिया देवी,लखिया देवी और कौशल्या देवी को जेल भेज दिया.
शराब पीने के मामले में दो को जेल
दानापुर. रूपसपुर पुलिस ने गुरुवार की रात गुप्त सूचना पर रूपसपुर नहर के पास नशे में सुरेंद्र कुमार व नीरज कुमार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सुरेंद्र व नीरज की अनुमंडलीय अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी. जांच में चिकित्सक ने शराब सेवन करने की पुष्टि की. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सुरेंद्र व नीरज सगुना मोड़ के निवासी हैं. पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें