Advertisement
गंगा आरती फिर शुरू होने में चार महीने लगेंगे : केशव
पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक से बातचीत पटना : पर्यटन निगम को नयी ऊंचाई ले जाने होगा. इसके लिए टीम को प्रोत्साहित किया जा रहा है. ये बातें बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक केशव रंजन प्रसाद ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में कहीं. उन्होंने कहा कि पर्यटन उद्योग को लेकर […]
पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक से बातचीत
पटना : पर्यटन निगम को नयी ऊंचाई ले जाने होगा. इसके लिए टीम को प्रोत्साहित किया जा रहा है. ये बातें बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक केशव रंजन प्रसाद ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में कहीं. उन्होंने कहा कि पर्यटन उद्योग को लेकर सरकार काफी सजग है. यहीं कारण है कि लगातार बिहार आनेवाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
इसे बढ़ाने के लिए निगम टूर पैकेज में बदलाव करेगी. उन्होंने बताया कि इसके तहत टूर पैकेज को और आकर्षक बनाया जायेगा, ताकि देशी- विदेशी पर्यटक अधिक से अधिक संख्या में बिहार के पर्यटन स्थल का परिभ्रमण कर सकें. श्री प्रसाद ने कहा कि पटना-रांची बस सेवा की फेरी बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए मोटी राशि की जरूरत होगी, इसलिए इसके संचालन से पूर्व नफा-नुकसान का आकलन जरूरी है. उन्होंने बताया कि गंगा अारती योजना निगम की सबसे अच्छी योजना है. लेकिन नाव हादसा के बाद से यह बंद है. इससे जल्द शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है.
पटना जिलाधिकारी ने सुरक्षा को लेकर कई बिंदु पर अापत्ति जाहिर की है. उसे पूरा करने के लिए अधिकारी को लगाया गया है जो कार्य का आकलन कर जल्द अपनी रिपोर्ट देंगे. उसके बाद कार्य शुरू होगा, जिसे पूरा होने में तीन से चार माह का समय लग सकता है. यानी मई के बाद फिर से गंगा आरती कार्यक्रम शुरू हो पायेगा. प्रसाद ने कहा कि घटना के बाद बहुत बातें सीखने को मिलता है. इसलिए सबसे पहले रेलिंग का निर्माण कराया जायेगा. ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement