23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने ठप किया एमयू शाखा कार्यालय का काम

पटना : मगध विश्वविद्यालय पटना शाखा कार्यालय में शुक्रवार को छात्रों ने जम कर प्रदर्शन किया और उसे बंद कराते हुए कार्यालय में कामकाज ठप कर दिया. इतना ही नहीं काफी समय तक कर्मियों को बंधक बनाये रखा गया. स्नातक द्वितीय खंड के प्रोमोटेड छात्र-छात्राओं को स्नातक तृृतीय खंड का परीक्षा फार्म भरने से मगध […]

पटना : मगध विश्वविद्यालय पटना शाखा कार्यालय में शुक्रवार को छात्रों ने जम कर प्रदर्शन किया और उसे बंद कराते हुए कार्यालय में कामकाज ठप कर दिया. इतना ही नहीं काफी समय तक कर्मियों को बंधक बनाये रखा गया.
स्नातक द्वितीय खंड के प्रोमोटेड छात्र-छात्राओं को स्नातक तृृतीय खंड का परीक्षा फार्म भरने से मगध विश्वविद्यालय प्रशासन ने रोक दिया है. इसी का छात्र विरोध कर रहे थे. वहीं, स्नातक के तीनों खंडों में बड़ी तादाद में परीक्षाफल लंबित हैं. जबकि राज्य सरकार के आदेश के बावजूूद एमयू के कॉलेजोें में छात्राओं एवं अनुुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों से शुल्क लेने का भी छात्रों ने विरोध किया.
घोषित कार्यक्रम के तहत 12 बजे दिन मेें एआइएसएफ के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने शाखा कार्यालय में ताला जड़ दिया. मौके मौजूूद प्रोफेसर दिनेश पटेल एवं प्रोफेसर एमपी सिंह ने शाखा कार्यालय की प्रभारी प्रोेफेेसर आशा सिंह को सूचना दी. वहीं, संगठन के राज्य सचिव सुशील कुमार ने एमयू की कुलपति प्रोफेसर कुसुम कुमारी बाचचीत की, जिसमेें छात्र नेता ने कहा कि एमयू प्रशासन ने प्रोमोटेड छात्रों को अगले साल का फाॅर्म नहीं भरने देेने का फैसला हड़बड़ी में लिया है. छात्र हित में विश्वविद्यालय को अपना फैसला बदलना चाहिए. वहीं, शाखा प्रभारी प्रोफेेसर आशा सिंह ने कहा कि शनिवार को विश्वविद्यालय प्रशासन कोई फैसला लेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें