Advertisement
गांधी सेतु पर होली बाद परिचालन बंदी का ट्रायल
पटना : गांधी सेतु पर पश्चिमी लेन में वाहन परिचालन बंद कर ट्रैफिक एसेसमेंट का काम फिलहाल टाल दिया गया है. अब ट्रायल का काम होली बाद होगा. होली में प्रदेश से बाहर रहनेवाले लोग बड़ी संख्या में लौटते हैं. इस दौरान वाहनों की आवाजाही ज्यादा होती है. प्राइवेट के साथ नियमित चलनेवाले कॉमर्शियल वाहन […]
पटना : गांधी सेतु पर पश्चिमी लेन में वाहन परिचालन बंद कर ट्रैफिक एसेसमेंट का काम फिलहाल टाल दिया गया है. अब ट्रायल का काम होली बाद होगा. होली में प्रदेश से बाहर रहनेवाले लोग बड़ी संख्या में लौटते हैं. इस दौरान वाहनों की आवाजाही ज्यादा होती है. प्राइवेट के साथ नियमित चलनेवाले कॉमर्शियल वाहन के अलावा अतिरिक्त वाहन की व्यवस्था होती है.
ऐसे में गांधी सेतु पर वाहनों का अधिक दवाब रहता है. पश्चिमी लेन में वाहन परिचालन बंद होने से ट्रैफिक दबाव बढ़ेगा. विभागीय सूत्र ने बताया कि इस वजह से होली तक ट्रायल टाल दिया गया है. इससे पहले मैट्रिक परीक्षा को लेकर भी रोक लगा दी गयी थी. मैट्रिक परीक्षा सात मार्च को समाप्त हुई है. जानकारों के अनुसार गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को बदलने के लिए पहले कटिंग होगी. इसमें अधिक समय लगेगा. सेतु पर वाहनों का परिचालन बंद करने से परेशानी बढ़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement