ट्रैफिक संभालने के लिए बढ़ेंगे अफसर
पटना : शहर में जाम की बढ़ती समस्या से निजात के लिए पटना पुलिस ने एक अपर यातायात पुलिस अधीक्षक व तीन यातायात डीएसपी के पद सृजित करने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है. इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.
अभी क्या है व्यवस्था
राजधानी में यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए अभी एक यातायात एसपी, तीन डीएसपी व एक मेजर कार्यरत हैं. नये पद का सृजन होने के बाद एसपी रैंक के दो अधिकारी व डीएसपी की संख्या छह हो जायेगी. अभी यातायात डीएसपी प्रथम का क्षेत्र इनकम टैक्स गोलंबर से लेकर कारगिल चौक तक, यातायात डीएसपी द्वितीय का कारगिल चौक से जीरोमाइल तक व यातायात डीएसपी तृतीय का क्षेत्र इनकम टैक्स गोलंबर से दानापुर सगुना मोड़ तक है.
पद सृजन से फायदा
नये पद का सृजन होने के बाद सभी अधिकारियों का कार्य क्षेत्र कम हो जायेगा और वे अपने क्षेत्र पर आसानी से निगाह रख सकेंगे. अभी यातायात एसपी के जाने पर उनका चार्ज सिटी एसपी को मिल जाता है या फिर ग्रामीण एसपी को. अभी राजधानी की सड़कों पर करीब आठ लाख वाहनों का दबाव है. खास बात यह है कि प्रति माह पांच हजार वाहन बढ़ रहे हैं.
– नितिश –