17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेस व स्कूल में बिजली चोरी पकड़ी गयी

पटना सिटी : सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शाहगंज स्थित कोल्ड स्टोर में संचालित ओम प्रकाश बंका की प्रिंटिंग प्रेस में गायघाट विद्युत विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की. इसमें बिजली चोरी में दोषी पाते हुए तीन लाख 53 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. साथ ही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. छापेमारी में गुलजारबाग […]

पटना सिटी : सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शाहगंज स्थित कोल्ड स्टोर में संचालित ओम प्रकाश बंका की प्रिंटिंग प्रेस में गायघाट विद्युत विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की. इसमें बिजली चोरी में दोषी पाते हुए तीन लाख 53 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. साथ ही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

छापेमारी में गुलजारबाग विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रिजवान अहमद, एमआरटी के कार्यपालक अभियंता विजेंद्र प्रसाद, सहायक विद्युत अभियंता संदीप प्रकाश और कनीय अभियंता ललित मोहन पाठक शामिल थे.

दानापुर प्रतिनिधि के अनुसार विद्युत विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान शाहपुर थाने के नूरपुर चांदमारी में घरेलू कनेक्शन पर स्कूल चलाया जा रहा था. इस पर सहायक अभियंता अजय कुमार ने स्कूल संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराते हुए एक लाख सात हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

इस बाबत श्री कुमार ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर चांदमारी में घरेलू बिजली कनेक्शन पर पैटमर स्कूल चलाया जा रहा था. संचालक माव्रेन कॉवेल पर मामला दर्ज कराया गया है.

किशोर लापता

पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज गुमटी के पास किराये के मकान में रहनेवाले आमोद ठाकुर का 14 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार उर्फ लालू कुमार 22 मई से लापता है. वह मूल रूप से बेगूसराय के रघुनाथपुर गांव निवासी है.

वह यहां पढ़ाई करने के लिए रहता था. पिता ने दर्ज कराये मामले में बताया कि वह गायघाट स्थित कोचिंग में नामांकन कराने की बात कह कर निकला था. इसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है. पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें