पटना: फतुहा थाना क्षेत्र के मछरियावां गांव में बीते 22 फरवरी को एक दलित महिला के साथ अवैध संबंध को लेकरउसका सिरकेबाल काट कर पूरे गांव मेंघुमाने के मामले को लेकर फतुहा पुलिस ने रविवार को मछरियावां निवासी राजेश्वर दास एवं जोगेश्वर दास को गिरफ्तार करलियाहै.जानकारी के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद से गांव में तनाव का आलम कायम है. मामला रिश्ते में देवर और भाभी के बीच प्रेम संबंध का था, उसी को हवाला देकर गांव के ग्रामीणों ने महिला को प्रताड़ित किया और पूरे गांव में सर मुंडवाकर घुमाया. हालांकि पीड़िता सोनी देवी द्वारा मामले में पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमें दो ही गिरफ्तार हुए और तीन फरार बताये जाते हैं.
वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो बाकी हैं वह भी गिरफ्तार हो जायेंगे. साथ ही पुलिस पूरे मामले को लेकर गांव में कैंप कर रही है. प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. दलित परिवार को पूरी तरह सुरक्षा प्रदान की गयी है.