बिहटा : छितरौली गांव में शुक्रवार की रात कुली सिंह की भतीजी की शादी में आयी बरात में नाच-गान के दौरान जोश में होश खोने के बाद स्व विद्यानंद सिंह के पुत्र दिलीप सिंह की गोली लगने से मौत हो गयी.
यह जानकारी मामला दर्ज कराने पहुंचे मृतक के भाई मधुसूदन सिंह ने दी. उन्होंने फोदन सिंह को नामजद करते हुए बताया कि अहियापुर से आयी बरात में नाच -गान का कार्यक्रम था.
इसी क्रम में फोदन सिंह अपनी दो नाली बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे, जिसमें एक गोली मेरे भाई के गरदन में जा लगी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद शादी समारोह गम में बदल गया. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के बीच लड़की की शादी करायी व शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया.