Advertisement
मंगल गीतों की जगह चीत्कार से गूंज उठा घोसवरी थाना
मोकामा : घोसवरी के पैजना निवासी दसई चौधरी की बेटी की शादी के लिए बनाये गये मंडप में महिलाओं की भीड़ तो थी, लेकिन वहां पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ था. रात भर चलने वाले वैवाहिक कार्यक्रम के बजाये चंद मिनटों में ही शादी की औपचारिकता निभा दी गयी थी. प्रभात खबर संवाददाता ने सोमवार […]
मोकामा : घोसवरी के पैजना निवासी दसई चौधरी की बेटी की शादी के लिए बनाये गये मंडप में महिलाओं की भीड़ तो थी, लेकिन वहां पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ था. रात भर चलने वाले वैवाहिक कार्यक्रम के बजाये चंद मिनटों में ही शादी की औपचारिकता निभा दी गयी थी.
प्रभात खबर संवाददाता ने सोमवार की देर रात गांव जाकर दसई साहनी के परिजनों से मुलाकात की तो लोग गमगीन दिखे. घर के आंगन में बनाये गये मंडप के पास काफी महिलाएं जमा थी, लेकिन महिलाओं के चेहरे से गम और दुख स्पष्ट नजर आ रहा था. शादी के संबंध में पूछने पर बताया गया कि शादी की रस्म निभा दी गयी. दसई की बेटी कविता की शादी शेखपुरा के सुजालपुर निवासी विक्की साहनी से तय हुई थी. थाना परिसर में मंगलवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में लोग जमा थे.
पल-पल की जानकारी लेते रहे डीएम : जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल को जैसे ही घटना की जानकारी मिली उन्होंने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीएम पल-पल की जानकारी अपने अधिकारियों से लेते रहे और राहत बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. सूत्रों ने बताया कि डीएम ने सभी घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने और मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम शीघ्र करवाने और परिजनों को सौंपने का आदेश दिया था.
पुलिस और ग्रामीण के तालमेल से बची कई जानें : हादसे के बाद घोसवरी थाना की पुलिस ने अच्छी और सकारात्मक भूमिका निभायी. पुलिस ने आम जनता के सहयोग से तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया, जिससे कई लोगों की जान बच गयी. खासकर कई ऐसे बच्चे उस मुसीबत में फंसे हुए थे, जिनको कि पुलिस और ग्रामीणों की सक्रियता के कारण ही बचाया जाना संभव हो गया है. घोसवरी थाने की पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली वे पूरे थाने के पुलिस बल को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंच गये.पुलिस को पानी में उतरते देख कुछ ग्रामीण भी आगे आये और राहत और बचाव कार्य में अग्रणी भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement