Advertisement
स्पीकर से मिले आइएएस, काला बिल्ला लगा काम
पटना : बीएसएससी पेपर लीक मामले में आयोग के अध्यक्ष सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ दूसरे दिन भी आइएएस एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. सचिवालय के सभी विभागों में तैनात प्रधान सचिव, सचिव से लेकर अन्य सभी रैंक के आइएएस अधिकारियों ने सोमवार को काला बिल्ला काम किया. इसके अलावा दोपहर में विधानसभा […]
पटना : बीएसएससी पेपर लीक मामले में आयोग के अध्यक्ष सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ दूसरे दिन भी आइएएस एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. सचिवालय के सभी विभागों में तैनात प्रधान सचिव, सचिव से लेकर अन्य सभी रैंक के आइएएस अधिकारियों ने सोमवार को काला बिल्ला काम किया.
इसके अलावा दोपहर में विधानसभा की पहली पाली की कार्यवाही खत्म होने के बाद आइएएस एसोसिएशन के आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी से मुलाकात की. करीब एक घंटा तक चली इस मुलाकात में अधिकारियों ने अपने विरोध की मुख्य वजह और सुधीर कुमार की गिरफ्तारी से जुड़ी तमाम बातें विस्तार से बतायी. इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, मैं भी इस घटना से अचंभित हूं. जब मैं कृषि मंत्री हुआ करता था, तब उस विभाग में सुधीर कुमार प्रधान सचिव थे. कई महीनों तक उनके साथ काम करने का अनुभव है. लेकिन, इस दौरान उनकी नैतिकता पर सवाल उठाने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है.
ऐसा एक भी वाकया नहीं हुआ, जब उनके किसी कार्य से उनकी ईमानदारी पर शक किया जा सके. उन्होंने एसोसिएशन को भरोसा दिलाया कि में इस मामले पर मुख्यमंत्री से मुलाकात करूंगा. पूरा भरोसा है कि सीएम जल्द ही इस पर कोई ठोस निर्णय लेंगे. विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात करनेवाले प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के सचिव विवेक सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, अरविंद चौधरी, राहुल सिंह, हरजोत कौर, बाला मुरुगन, देवेश सेहरा और कुलदीप नारायण शामिल थे.
बीएसएससी अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में आइएएस वाइव्स एसोसिएशन भी उतर गया है. एसोसिएशन की अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह की पत्नी) ने इस मामले में एक विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि उनकी गिरफ्तारी पूरी तरह से गलत और अवैध है.
एसोसिएशन का कहना है कि 28 फरवरी को एक विशिष्ट प्रतिनिधिमंडल डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव से भी मुलाकात करेगा इसके बाद आनेवाले दिनों में एसोसिएशन की योजना विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सुशील मोदी समेत अन्य से भी मुलाकात करने की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement