Advertisement
BIHAR : एक मार्च से शुरू होगी मैट्रिक परीक्षा, 1506 केंद्र,17.71 लाख देंगे परीक्षा, कंट्रोल रूम शुरू
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक की परीक्षा एक मार्च से शुरू होगी. प्रदेश भर में 1506 परीक्षा केंद्रों पर 17 लाख 71 हजार 522 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें 8 लाख 98 हजार 855 छात्र, जबकि 8 लाख 67 हजार 954 छात्राएं हैं. पिछले साल की तुलना में इस बार दो लाख 33 […]
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक की परीक्षा एक मार्च से शुरू होगी. प्रदेश भर में 1506 परीक्षा केंद्रों पर 17 लाख 71 हजार 522 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें 8 लाख 98 हजार 855 छात्र, जबकि 8 लाख 67 हजार 954 छात्राएं हैं. पिछले साल की तुलना में इस बार दो लाख 33 हजार 366 परीक्षार्थी अधिक हैं. मैट्रिक की परीक्षा हर दिन दो पाली में ली जायेगी.
मैट्रिक परीक्षा को लेकर रविवार से कंट्रोल रूम शुरू कर दिया गया है. कंट्रोल रूम लगातार 24 घंटे तक चलेगा. परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की सूचना और शिकायत देने के लिए कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता है. कंट्रोल रूम से संपर्क करने के लिए समिति की आेर से कुल नंबर जारी किया गया है. इसके अलावा इ-मेल आइडी भी दिया गया है. परीक्षार्थी चाहे तो उस पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
इस बार परीक्षा केंद्रों को परीक्षा शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले खोला जायेगा. इस दौरान परीक्षार्थी की तीन जगहों पर जांच की जायेगी. केद्र के मुख्य द्वार के अलावा क्लास रूम के अंदर जाने के पहले और सीट पर बैठने के बाद परीक्षार्थी की जांच होगी. इस संबंध में समिति द्वारा तमाम जिला शिक्षा कार्यालय को सूचना दे दी गयी है.
उत्तर पुस्तिका भेजी गयी
तमाम जिला शिक्षा कार्यालय को समिति द्वारा उत्तर पुस्तिका भेज दी गयी है. वहीं जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा तमाम केंद्रों पर उत्तर पुस्तिका पहुंचा दी गयी है. हर परीक्षा केंद्रों पर पांच सौ परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर को रखा गया है.वीडियोग्राफर परीक्षा केंद्र के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर
वीडियोग्राफी करेंगे.
ये सारे दिये गये हैं निर्देश
सभी परीक्षा केंद्रों व उसके आसपास धारा 144 लागू रहेगी
हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी
कैमरे लगाये जायेंगे
मुख्य गेट पर सभी परीक्षार्थियों की जांच होगी
24 घंटे का कंट्रोल रूम
फोन नंबर : 0612-2232092
फैक्स नंबर : 0612- 2222575, 2222576
ईमेल आइडी : coe.matricboard@gmail.com
मैट्रिक परीक्षा का हाल
कुल परीक्षार्थी : 1751522
छात्र : 8 लाख 98 हजार 855
छात्रा : 8 लाख 67 हजार 954
कुल परीक्षा केंद्र : 1506
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement