18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मान: पुलिस वीक समापन सह पारितोषिक वितरण समारोह, 683 पुलिसकर्मी सम्मानित

पटना: पुलिस वीक समापन सह पारितोषिक वितरण समारोह के मौके पर अपराध एवं उग्रवाद नियंत्रण, घोटाला समेत अन्य चर्चित आपराधिक कांडों का खुलासा करने और अपराधियों की गिरफ्तारी में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले 683 पुलिसकर्मियों को डीजीपी पीके ठाकुर ने सम्मानित किया. सम्मान पाने वालों में एक आइजी, 30 एसएसपी/एसपी, 23 एएसपी, 43 डीएसपी, 52 […]

पटना: पुलिस वीक समापन सह पारितोषिक वितरण समारोह के मौके पर अपराध एवं उग्रवाद नियंत्रण, घोटाला समेत अन्य चर्चित आपराधिक कांडों का खुलासा करने और अपराधियों की गिरफ्तारी में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले 683 पुलिसकर्मियों को डीजीपी पीके ठाकुर ने सम्मानित किया. सम्मान पाने वालों में एक आइजी, 30 एसएसपी/एसपी, 23 एएसपी, 43 डीएसपी, 52 इंस्पेक्टर, 195 दारोगा, 280 सिपाही समेत अन्य रैंक के पुलिसकर्मी शामिल हैं.
इनके अलावा पूर्णिया जिले के छह नागरिकों को अलग-अलग अनुसंधान में पुलिस का सहयोग करने के लिए भी सम्मानित किया गया. सभी नागरिकों ने घरेलू हिंसा से जुड़े मामले का समाधान करने में पुलिस का सहयोग किया था. आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) के आइजी जितेंद्र सिंह गंगवार को सरकारी राशि का गबन करने वाले मिल मालिकों की संपत्ति जब्त करने के लिए विशेष तौर से सम्मानित किया गया. सबसे ज्यादा पटना जिला के पुलिस बलों के बीच एक लाख 83 हजार की पुरस्कार राशि बांटी गयी. जबकि सबसे कम बांका जिला के पुलिसकर्मियों के बीच तीन हजार रुपये की राशि वितरित की गयी.
पिता और पुत्री सम्मानित
अधिकारियों को सम्मानित करने के बाद पुलिस वीक के दौरान आयोजित पेंटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए अलग-अलग स्कूल की छात्रों को भी प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है. इसी क्रम में नॉट्रेडैम स्कूल में पढ़ने वाली दूसरी क्लास की छात्रा सुकन्या गंगवार को सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग के लिए सम्मानित किया गया. सुकन्या को छोटे बच्चों की श्रेणी में यह पुरस्कार मिला है. साथ ही वह इओयू के आइजी जितेंद्र सिंह गंगवार की छोटी बेटी है. पिता और पुत्री को एक ही मंच पर सम्मानित किया गया.
इन अधिकारियों को मिला इसलिए सम्मान
पटना एसएसपी, मनु महाराज- एटीएम गार्ड और महंत दंपती हत्याकांड, फिरौती के लिए अपहरण किये गये व्यापारी पीएस रविनाथ की सकुशल बरामदगी के अलावा बेहद चर्चित टॉपर घोटाले मामले का परदाफाश कर सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए.
पटना सिटी एसपी, चंदन कुशवाहा- इन्हें टॉपर घोटाला समेत पटना के अन्य चर्चित आपराधिक मामलों का खुलासा करने के लिए सम्मानित किया गया.
पटना (पूर्वी) एसपी, सायली धुरत सावलाराम- लूटे गये ट्रक को माल और लुटेरों समेत बरामदगी .
पटना (ग्रामीण) एसपी, ललन मोहन प्रसाद- ट्रक लूटकांड का भंडाफोड़ 24 घंटे में करने और सभी लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए.
पटना (पश्चिमी) एसपी, रवींद्र कुमार- लूटकांड का खुलासा करने के लिए निगरानी एसपी, एसके झा- वर्ष 2016 में ट्रैप के 127 मामलों को अंजाम देकर भ्रष्ट लोकसेवकों की गिरफ्तारी करने के लिए. इसमें 29 लाख 500 रुपये और अतिरिक्त राशि के रूप में 26.41 लाख की राशि बरामद की गयी. ट्रैप कांड के लिए निगरानी के डीएसपी महाराजा कनिष्क कुमार, मुन्ना कुमार, मो. बदरुद्दीन अंसारी समेत चार को बड़ी राशि के साथ बड़े लोकसेवकों की गिरफ्तारी के लिए सम्मानित किया गया है.
भोजपुर एसपी, छत्रनील सिंह- चर्चित ट्रक लूटकांड का भंडाफोड़ 24 घंटे में करने, माल समेत लुटेरों को पकड़ने के लिए.
बांका एसपी, राजीव रंजन- ठाकुर अपहरण कांड में सभी की सकुशल बरामदगी के लिए.
एसएसपी मुजफ्फरपुर, विवेक कुमार- एक्सिस बैंक डकैती कांड में सभी अपराधी और 8.32 लाख रुपये की बरामदगी के लिए. इसी मामले में वहां के सिटी एसपी आनंद कुमार को भी सम्मानित किया गया है.
बेगूसराय एसपी, आरके मिश्रा- अपहरण हुए रंजीत कुमार की सकुशल बरामदगी के लिए.
औरंगाबाद एसपी, डॉ सत्यप्रकाश – पांच नक्सलियों को हथियार समेत गिरफ्तार करने के लिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें