18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी: मोकामा और हथिदह थानाें की कार्रवाई में लूट के तीन मामलों का खुलासा, वाहन लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़, चार धराये

मोकामा: हथिदह और मोकामा थानाें द्वारा की गयी संयुक्त कार्रवाई में मोकामा बाइपास पर लूट और वाहन लूट की घटनाओं को अंजाम देनेवाले चार सड़क लुटेरों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सभी बदमाश पंडारक थाना के लेमुआबाद और दरगाही टोला गांव के निवासी हैं. गिरफ्तार वाहन लुटेरों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटा हुआ ट्रक […]

मोकामा: हथिदह और मोकामा थानाें द्वारा की गयी संयुक्त कार्रवाई में मोकामा बाइपास पर लूट और वाहन लूट की घटनाओं को अंजाम देनेवाले चार सड़क लुटेरों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सभी बदमाश पंडारक थाना के लेमुआबाद और दरगाही टोला गांव के निवासी हैं. गिरफ्तार वाहन लुटेरों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटा हुआ ट्रक तथा लूट की घटनाओं को अंजाम देने में इस्तेमाल किया जानेवाला पिकअप वैन भी बरामद किया है.

वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि वाहन लूट की घटनाओं के उद्भेदन के लिए मोकामा इंस्पेक्टर संदीप और हथिदह एसएचओ अविनाश कुमार को कार्रवाई का निर्देश दिया गया था. हथिदह थानाध्यक्ष अविनाश कुमार को मोकामा थाना क्षेत्र में लूटी गयी गाड़ियों के उद्भेदन के लिए मोकामा इंस्पेक्टर को सहयोग करने का टास्क दिया गया था.

अनुसंधान टीम ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर मामले का उद्भेदन किया. मोकामा इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह और हथिदह थानाध्यक्ष अविनाश कुमार द्वारा की गयी छापेमारी के दौरान पुलिस ने सुबोध कुमार, राजीव कुमार, अविनाश उर्फ कालू और समोली कुमार को गिरफ्तार किया. सुबोध और राजीव लेमुआबाद के रहनेवाले हैं और अविनाश और समोली दरगाही टोला के रहनेवाले हैं. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर लूटा गया ट्रक झारखंड के जसीडीह से बरामद कर लिया है तथा घटनाओं को अंजाम देने में इस्तेमाल किया गया पिकअप वैन भी बरामद कर लिया गया. गिरफ्तार लुटेरों का मास्टर माइंड और सरगना लेमुआबाद निवासी सुबोध कुमार है, जो अपने साथ 10 से 12 अपराधियों को साथ रखता है. लूट की हर घटना को अंजाम देने में यही 10-12 लोग शामिल रहते थे. मोकामा इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि सभी गिरफ्तार लुटेरों को जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें