Advertisement
पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान 28 को
पटना : राज्य में पंचायत उपचुनाव की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. मंगलवार को 2600 पदों के लिए उपचुनाव कराया जाना है. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी बूथों पर सशस्त्र बलों की तैनाती के साथ मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान कराने का निर्देश दिया है. आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि 28 […]
पटना : राज्य में पंचायत उपचुनाव की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. मंगलवार को 2600 पदों के लिए उपचुनाव कराया जाना है. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी बूथों पर सशस्त्र बलों की तैनाती के साथ मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान कराने का निर्देश दिया है. आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि 28 फरवरी की सुबह आठ बजे से मतदान आरंभ हो जायेगा.
मतदान शाम पांच बजे तक होगा. उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित जिलों द्वारा मांग किये जाने पर वहां मतदान का समय सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे कर दिया गया है. उपचुनाव में कुल 2600 पदों पर मतदान कराया जाना है. इसमें आठ मुखिया, सात सरपंच, 13 पंचायत समिति के सदस्य और एक जिला परिषद के सदस्य के साथ 2600 पंच व वार्ड सदस्यों के पदों पर मतदान कराया जायेगा. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement