Advertisement
आज मध्य पटना में दस घंटे गुल रहेगी बिजली
जक्कनपुर ग्रिड में चलेगा काम पटना : जक्कनपुर ग्रिड का शनिवार को मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. मेंटेनेंस कार्य के दौरान ग्रिड में अधिक क्षमता की बस बार लगाया जायेगा. इसके चलते सुबह 8 से शाम 6 बजे के बीच ग्रिड से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इससे सात फीडर को बिजली नहीं मिलेगी, जिससे मध्य पटना […]
जक्कनपुर ग्रिड में चलेगा काम
पटना : जक्कनपुर ग्रिड का शनिवार को मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. मेंटेनेंस कार्य के दौरान ग्रिड में अधिक क्षमता की बस बार लगाया जायेगा. इसके चलते सुबह 8 से शाम 6 बजे के बीच ग्रिड से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इससे सात फीडर को बिजली नहीं मिलेगी, जिससे मध्य पटना सहित दर्जनों इलाकों में दस घंटाें तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
सात फीडरों से आपूर्ति रहेगी बंद : जक्कनपुर ग्रिड को शट डाउन होने से पेसू क्षेत्र के बोर्ड कॉलोनी,अनिसाबाद, गर्दनीबाग, बंदर बगीचा, मौर्या लोक, साहित्य सम्मेलन और जक्कनपुर फीडर को बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इससे गर्दनीबाग,अनिसाबाद, जक्कनपुर, मीठापुर ,परसा, कुरथौल, सिपारा, मौर्या लोक, साहित्य सम्मेलन, कदमकुआं, बोर्ड कॉलोनी, एसकेपुरी, शिवपुरी, पटेल नगर, पुनाईचक आदि इलाकों में आपूर्ति पूरी तरह ठप रहेगी. करीब दस लाखसे अधिक आबादी बिजली की समस्या से परेशान रहेंगे.
वहीं, पटना सिटी में शनिवार को सुबह 11 से शाम चार बजे तक चौक फीडर से जुड़े पक्की गोरैया मोहल्ला व सिटी फीडर से जुड़े कश्मीरी कोठी के दो ट्रांसफॉर्मरों से बिजली बंद रहेगी. इस दरम्यान तार बदलने व अन्य तकनीकी कार्य कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement