15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लाख से अधिक का धान नहीं रखें पैक्स गोदाम में

पटना : किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करायेंगे, तो ही उनका धान लिया जायेगा, लेकिन ऑनलाइन के चक्कर में कई किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया और उनका निबंधन रद्द हो गया है. ऐसे में अब 25 फरवरी तक ही किसानों को रजिस्ट्रेशन कराना है और 31 मार्च तक धान की खरीद होनी है. जिला का सांकेतिक धान खरीद […]

पटना : किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करायेंगे, तो ही उनका धान लिया जायेगा, लेकिन ऑनलाइन के चक्कर में कई किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया और उनका निबंधन रद्द हो गया है. ऐसे में अब 25 फरवरी तक ही किसानों को रजिस्ट्रेशन कराना है और 31 मार्च तक धान की खरीद होनी है.
जिला का सांकेतिक धान खरीद का लक्ष्य 90,000 मीटरिक टन है, लेकिन अब तक धान की खरीद 37,902.13 मीटरिक टन हो पायी है. ऐसे में किसानों को धान बेचने में परेशानी होगी.
कुल पैक्स व व्यापार मंडलों की संख्या 355 है, जिनमें से कुल चयनित पैक्स की संख्या 298 है. इन्हीं के माध्यम से धान की खरीद होनी है. इस साल पैक्स बाद में गड़बड़ी नहीं करें, इसके लिए नियम बनाया गया है कि जैसे ही दो लाख का धान गोदाम में जमा होता है, तो तुरंत उसकी कुटायी कर खाद्य निगम को दें, वरना कार्रवाई होगी. पैक्स की जांच के लिए ब्लॉक स्तर पर बीडीओ काम कर रहे हैं.
पैक्स को डीएम की अनुशंसा के बाद भेजा जायेगा नोटिस : फिलहाल 42 पैक्स को चिह्नित किया गया है, लेकिन उनके ऊपर कार्रवाई करने के लिए डीएम को फाइल जायेगी और तीन दिनों में पैक्स को नोटिस मिल जायेगा. इसके बाद वह धान की खरीद नहीं कर पायेंगे.
आगामी एक मार्च को होनेवाली समीक्षा बैठक में पैक्स पर कार्रवाई करने को लेकर चिह्नित करना है. बुधवार को लिस्टिंग में सात और लोगों के नाम उसमें जोड़ा गया है. फाइनल लिस्ट एक मार्च को तय होगी.
मोकामा में नहीं हुई धान खरीद
मोकामा में धान की खरीद नहीं हो पायी है क्योंकि वहां आपदा के कारण खेती खराब हो गयी और किसानों को बीमा का पैसा मिल गया है. ऐसे में दोबारा से उन किसानों से धान की खरीद होने का प्रावधान नहीं है.
कुल प्रखंड का नाम पैक्स,व्यापार मंडल लक्ष्य मे. टन में कुल खरीद मे. टन में
पालीगंज 25 14680 6663.02
नौबतपुर 19 10152 3289.7
बिक्रम 19 9822 3569.12
बिहटा 24 7659 5447.1
मसौढ़ी 13 7194 1946.36
फुलवारी 10 6953 1424.62
धनरूआ 16 6406 2084.42
दुल्हिनबाजार 12 5763 2670.1
संपतचक 5 2924 1117.33
पुनपुन 11 2598 2560.32
मनेर 18 2544 3131.87
बेलछी 5 2091 500.4
खुसरूपुर 6 1772 3271541 269.7
दानापुर 3 1541 269.7
बाढ़ 7 1549 670.36
बख्तियारपुर 7 1414 265.42
पंडारक 9 1313 877.01
दनियावां 6 1217 480.88
अथमगोला 3 882 200.32
घोसवरी 3 845 561.2
फतुहा 13 509.529.98
पटना सदर 2 149 315.1
मोकामा
32 236 90000 37902.13
कोट : धान खरीद को लेकर तेजी से काम हो रहा है, लेकिन कुछ पैक्स काम नहीं कर रहे हैं. इनको चिह्नित कर उनको नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है. कोई भी पैक्स धान खरीद में गोरखधंधा नहीं कर पाये, इसको लेकर पूरी टीम काम कर रही है.
संजय कुमार अग्रवाल, डीएम पटना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें