Advertisement
नकाबपोश चोरों की शिनाख्त में जुटी पुलिस
कंकड़बाग तिवारी बेचर्स के पास स्थित मोबाइल दुकान में चोरी का मामला पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के तिवारी बेचर्स के पास मौजूद मोबाइल की दुकान में चोरी के मामले का अनुसंधान शुरू हो गया है. सीसीटीवी कैमरे में फुटेज मिलने के बाद पुलिस नकाबपोशों की शिनाख्त में जुट गयी हैं. हालांकि, चेहरा साफ नहीं […]
कंकड़बाग तिवारी बेचर्स के पास स्थित मोबाइल दुकान
में चोरी का मामला
पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के तिवारी बेचर्स के पास मौजूद मोबाइल की दुकान में चोरी के मामले का अनुसंधान शुरू हो गया है. सीसीटीवी कैमरे में फुटेज मिलने के बाद पुलिस नकाबपोशों की शिनाख्त में जुट गयी हैं.
हालांकि, चेहरा साफ नहीं दिखने से पहचान में दिक्कत आ रही है, लेकिन पुलिसउसके कद-काठी के आधार पर छानबीन में जुटी है. थाने में पहले से मौजूद चोरों के एलबम देखे जा रहे हैं. इसके अलावे घटना स्थल के आसपास दुकान चलानेवाले लोगों को भी फुटेज दिखाया गया है. पुलिस यह जानने में लगी है कि जिस व्यक्ति की फुटेज हाथ लगी है, वह लोकल है या बाहरी. हालांकि, पुलिस को अभी कोई सुराग नहीं मिला है. छानबीन जारी है.
एफएसएल ने लिया फिंगर प्रिंट
एफएसएल की टीम सोमवार को दोबारा घटना स्थल पर गयी थी. टीम ने दुकान में कुछ जगहों से फिंगर प्रिंट लिया है. एफएसएल सैंपल की जांच करेगी. पहले दिन यह बात सामने आयी थी कि चोरों ने दुकान में घूसने के दौरान दस्ताना पहना रखा था. लेकिन, फुटेज को जब बार-बार देखा गया, तो पता चला कि वह दस्ताना नहीं था, बल्कि उनके हाथ के शर्ट के बटन खुले थे.
इसकी जानकारी होने के बाद दोबारा एफएसएल को बुलाया गया. गौरतलब है कि शनिवार की रात तिवारी बेचर्स के पास मौजूद सिंफनी वेंचर्स मोबाइल शॉप का शटर काट कर मोबाइल फोन व अन्य सामान चोर उठा ले गये थे. दुकान मालिक कौशल सिंह ने कंकड़बाग थाने में केस दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement