पूर्णियां: बिहार के पूर्णियां जिला के धमदाहा थाना के किशनपुर -बलवा पंचायत की मुखिया शीबो देवी के पति और जदयू नेता जैनेन्द्र मंडल को जिंदा जलाकर मारने के मामले में पुलिस ने 34 लोगों को गिरफ्तार किया है.भूमि विवाद को लेकर कल आदिवासियों ने जैनेन्द्र मंडल की झोपडी को चारों तरफ से घेरकर उसमें आग लगा दी थी, जिससे उसमें मौजूद मंडल की झुलसकर मौत हो गयी थी.
पूर्णियां के प्रभारी पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि धमदाहा के अनुमंडल अधिकारी अनिल कुमार और अनुमंडल पुलिस अधिकारी संजीत कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में इस मामले में पुलिस ने 34 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 20 महिला एवं 14 पुरुष आदिवासी शामिल हैं.