25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुर्माना : एक मार्च से डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भरें

पटना: नो पार्किंग जोन से अगर आपका वाहन जैम बस्टर वैन उठा ले गया है और आपके पास जुर्माना भरने के लिए कैश नहीं हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. एक मार्च शहर के तीन प्रमुख मोड़ पर कैशलेस जुर्माना भरने की सुविधा दी जायेगी. व्हाट्सएप ट्रैफिक द्वारा शहर के हड़ताली मोड़, वोल्टास […]

पटना: नो पार्किंग जोन से अगर आपका वाहन जैम बस्टर वैन उठा ले गया है और आपके पास जुर्माना भरने के लिए कैश नहीं हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. एक मार्च शहर के तीन प्रमुख मोड़ पर कैशलेस जुर्माना भरने की सुविधा दी जायेगी. व्हाट्सएप ट्रैफिक द्वारा शहर के हड़ताली मोड़, वोल्टास और नाला रोड में पॉश मशीन लगाये जायेंगे. यहां डेबिट व क्रेडिट कार्ड से जुर्माना भरने की सुविधा दी जायेगी.

जैम बस्टर एजेंसी स्वदेशी क्रेन सर्विसे के निदेशक हरीश सुब्रमण्यम ने बताया कि बैंक से पॉश मशीन लगाने के लिए आवेदन किया गया था. अगले दस दिनों में सेवा शुरू कर दी जायेगी. संभवत: एक मार्च से सभी प्रमुख चौराहों पर ऑनलाइन जुर्माना भरने की सुविधा दी जायेगी.
अभी दो मोड़ पर सुविधा
शहर के दो मोड़, बोरिंग रोड चौराहा और गांधी मैदान में एजेंसी द्वारा पहले से ऑनलाइन जुर्माना भरने की सुविधा दी जा रही है. हरीश ने बताया कि ऑनलाइन जुर्माना ज्याादतर कार मालिक भरते हैं. दो पहिया वाहन मालिक ज्यादातर कैश में ही जुर्माना भरते हैं.
सरकार को लिखेंगे पत्र
शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर लगाये जाने वाले जुर्माने की ऑनलाइन वसूली के लिए ट्रैफिक पुलिस सरकार को पत्र लिखेगी. ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास ने बताया कि इसके लिए सरकार को पत्र लिखेंगे. पॉश मशीन लागने के लिए दिशा-निर्देश मिलते ही, साधारण जुर्माना भरने के लिए इसका उपयोग किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें