ऐसे पदाधिकारियों को जवाब देना होगा. समिति कार्यालय की मानें, तो पहली बार तमाम परीक्षा केंद्रों पर विजिटर्स रजिस्टर को रखा गया है. इस रजिस्टर पर हर विजिटर्स को हस्ताक्षर करना अनिवार्य है.
Advertisement
विजिटर्स रजिस्टर पर साइन करना भूल रहे पदाधिकारी, होगी जांच
पटना : इंटर परीक्षा 2017 के दौरान परीक्षा केंद्रों पर जानेवाले जो पदाधिकारी विजिटर्स रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं, ऐसे पदाधिकारी को चिह्नित किया जा रहा है. परीक्षा समाप्त होने के बाद ऐसे पदाधिकारी को शोकॉज भेजा जायेगा. विजिटर्स रजिस्टर के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उन पदाधिकारियों की सूची तैयार करेगी और […]
पटना : इंटर परीक्षा 2017 के दौरान परीक्षा केंद्रों पर जानेवाले जो पदाधिकारी विजिटर्स रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं, ऐसे पदाधिकारी को चिह्नित किया जा रहा है. परीक्षा समाप्त होने के बाद ऐसे पदाधिकारी को शोकॉज भेजा जायेगा. विजिटर्स रजिस्टर के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उन पदाधिकारियों की सूची तैयार करेगी और उसे विभाग को भेजा जायेगा.
सूची विभाग को भेजी जायेगी
परीक्षा केंद्रों पर किस पाली में कितने पदाधिकारी निरीक्षण करने जा रहे हैं. इसकी पूरी जानकारी समिति रख रही है. हर पदाधिकारी को हस्ताक्षर करना अनिवार्य है, जो पदाधिकारी हस्ताक्षर नहीं करेंगे. उनकी सूची समिति की ओर से बाद में विभाग को भेजी जायेगी.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement