Advertisement
व्यापमं घोटाला : छह मेडिकल कॉलेजों को सीबीआइ ने भेजी सूची
दरभंगा : मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले में सीबीआइ ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज समेत बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों को 100 से अधिक मेडिकल छात्रों की सूची व फोटोग्राफ भेजे हैं. सीबीआइ ने जो सूची भेजी है, उसमें डीएमसीएच के भी कुछ छात्रों के नाम शामिल हैं. इसी आलोक में डीएमसी […]
दरभंगा : मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले में सीबीआइ ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज समेत बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों को 100 से अधिक मेडिकल छात्रों की सूची व फोटोग्राफ भेजे हैं. सीबीआइ ने जो सूची भेजी है, उसमें डीएमसीएच के भी कुछ छात्रों के नाम शामिल हैं. इसी आलोक में डीएमसी के प्राचार्य डॉ आरके सिन्हा ने दो सदस्यीय जांच कमेटी बनायी है. जांच कमेटी 2008 से लेकर 2012 तक की फाइलों को खंगाल रही है. गौरतलब है कि व्यापमं घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को फैसला देते हुए सामूहिक नकल कर एमबीबीएस में दाखिला पाने वाले 634 छात्रों का नामांकन रद्द कर दिया है. इससे इन छात्रों की डिग्री अमान्य हो जायेगी. इन छात्रों ने 2008 से 2012 के बीच मध्यप्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लिया था.
2013 में हुआ था व्यापमं घोटाले का खुलासा : मध्यप्रदेश में दाखिला परीक्षा की जिम्मेवारी व्यावसायिक परीक्षा मंडल के पास है. दाखिला परीक्षा में 2008 व 2012 के बीच धांधली हुई थी. इसका खुलासा 2013 में हुआ था. जांच में खुलासा हुआ था कि सैकड़ों छात्र को सामूहिक नकल करवा कर गलत तरीके से एमबीबीएस में दाखिला दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement