Advertisement
जांच-पड़ताल: एसआइटी ने अध्यक्ष से मांगा लिखित जवाब
पटना: एसआइटी ने बीएसएससी अध्यक्ष सुधीर कुमार को सवालों की प्रश्नावली भेजी है और उनसे लिखित जवाब मांगा है. सूत्रों के अनुसार अध्यक्ष से एसआइटी ने शुक्रवार को पूछताछ की थी, लेकिन उनके जवाब से संतुष्ट नहीं होने के बाद यह कार्रवाई की गयी है. साथ ही उन्हें जल्द से जल्द जवाब देने को कहा […]
पटना: एसआइटी ने बीएसएससी अध्यक्ष सुधीर कुमार को सवालों की प्रश्नावली भेजी है और उनसे लिखित जवाब मांगा है. सूत्रों के अनुसार अध्यक्ष से एसआइटी ने शुक्रवार को पूछताछ की थी, लेकिन उनके जवाब से संतुष्ट नहीं होने के बाद यह कार्रवाई की गयी है. साथ ही उन्हें जल्द से जल्द जवाब देने को कहा गया है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि उनसे लिखित जवाब मांगा गया है. कई सवालों का जवाब जानना जांच के लिए जरूरी है.
इन पर मांगा जवाब
प्रश्न पत्र छपने की क्या प्रक्रिया होती है ?
प्रश्न पत्र के लिए निजी एजेंसियों (प्रिंटिंग प्रेस) के चयन के लिए जो टेंडर निकाला जाता है, उसमें कई एजेंसियां टेंडर डालती होगी, तो उसमें एक एजेंसी का चयन का आधार क्या होता है?
इस बार किस एजेंसी को प्रश्न पत्र छपाई का टेंडर मिला था?
प्रश्न पत्र के तैयार करने की क्या प्रक्रिया है? प्रश्न पत्र में क्या-क्या सवाल होते हैं, इस बात की जानकारी कितने लोगों को होती है?
अंतिम रूप से तैयार प्रश्न पत्र को किस तरह छपने के लिए भेजा
जाता है और उसमें कौन-कौन
लोग होते है?
जिस एजेंसी में प्रश्न पत्र छपता है, वहां क्या आयोग के स्तर पर निगरानी होती है या नहीं? -प्रश्न पत्र छपाई वाली एजेंसी प्रश्न को कहां पहुंचाती है?
अगर आयोग के पास पहले पहुंचता है तो वह किस तरह और कहां रखा जाता है और उसकी निगरानी के लिए कौन-कौन लोग होते है.
प्रश्न पत्र कितने दिन पहले
पहुंचता है?
आयोग से किस प्रकार और
किस तरह से प्रश्न पत्र ट्रेजरी में पहुंचती है?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement