Advertisement
मसौढ़ी में मारपीट कर घर का सामान फेंका
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के विरंची पर, बरनी ग्रामवासी दीनानाथ पांडेय के साथ बीते बुधवार को पभेड़ा गांव के श्याम गोप व दस अन्य अज्ञात लोगों ने मारपीट कर घर का सामान फेंक दिया और घर छोड़ कर जाने की धमकी दी .सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फेंके गए सामान को फिर से […]
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के विरंची पर, बरनी ग्रामवासी दीनानाथ पांडेय के साथ बीते बुधवार को पभेड़ा गांव के श्याम गोप व दस अन्य अज्ञात लोगों ने मारपीट कर घर का सामान फेंक दिया और घर छोड़ कर जाने की धमकी दी .सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फेंके गए सामान को फिर से घर में रखवाया. इस संबंध में दीनानाथ पांडेय ने श्याम गोप समेत दस अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना का कारण भूमि विवाद बताया जाता है .इस घटना के बाद दीनानाथ पांडेय में खौफ व्याप्त है.
मिली जानकारी के मुताबिक दीनानाथ पांडेय अपनी इकलौती भतीजी व दिवंगत बडे भाई उदय कुमार पांडेय की पुत्री रागिनी की सन् 2005 में शादी करने के बाद अपनी हत्या की आशंका से ग्रसित हो हरिद्वार चले गये थे और बीच-बीच में कभी कभार ही घर आते थे. बीते दिनों वह अपना घर आये हुए थे. इसी बीच बुधवार को पभेड़ा के श्याम गोप दस अन्य लोगों के साथ बाइक से आ धमका और उन्हें मारपीट कर उनका सामान घर से बाहर फेंक दिया.
आरोप है कि आरोपितों ने उनके घर को अपना बताते व उनकी संपत्ति को रागिनी द्वारा उन्हें बेच देने की बात कहते हुए उन्हें घर छोड़ चले जाने की धमकी दी.सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दीनानाथ के सामान को उनके घर में रखवाया.
इस बाबत दीनानाथ पांडेय ने आशंका जतायी है कि आरोपित उनकी हत्या कर सकते हैं इधर पुलिस ने बताया कि मामला भूमि विवाद का है और वह इस मामले को न्यायालय में भेज देगी .
मसौढ़ी. थाना के भदौरा गांव के चंद्रदेव राम के घर पर शुक्रवार को गांव के ही धर्मदेव राम, विष्णु राम, हरिशंकर राम, प्रेमचंद राम आदि आ धमके और चंद्रदेव राम की पत्नी को खंती से मार कर उसका सिर फोड दिया .जब चंद्रदेव राम अपनी पत्नी को बचाने गया, तो आरोपियों ने खंती से मार कर उसका भी सिर फोड दिया.बाद में ग्रामीणों के बीच बचाव से मामला शांत हुआ.चंद्रदेव राम ने इस संबंध में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है
केस नहीं उठाने पर जान से मारने की दी धमकी
मसौढ़ी. थाना के भदौरा गांव के राजेंद्र कुमार शर्मा को केस उठाने की धमकी देने व उनसे दो लाख रुपये बतौर रंगदारी मांगने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में राजेंद्र कुमार शर्मा ने थाना के नदौल गांव के नंदन कुमार, सतीश कुमार, किशोरी मोहन व रॉकी कुमार समेत अन्य के खिलाफ शुक्रवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है .
पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. घटना का कारण पूर्व से दोनों पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर चल रही रंजिश बताया जा रहा है. पुिलस मामले की छानबीन में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement