23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्यमियों के विकास के लिए मिल कर करना होगा काम

पटना : बिहार में स्टार्टअप पॉलिसी लागू हो चुकी है. इसका लाभ अधिक-से-अधिक युवाओं तक पहुंचे इसके लिए राज्य सरकार प्रयासरत है. स्टार्टअप को आर्थिक मदद के लिए विशेष बजट का भी प्रावधान किया गया है. ये बातें उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विकास संस्थान, पटना और सूक्ष्म लघु […]

पटना : बिहार में स्टार्टअप पॉलिसी लागू हो चुकी है. इसका लाभ अधिक-से-अधिक युवाओं तक पहुंचे इसके लिए राज्य सरकार प्रयासरत है. स्टार्टअप को आर्थिक मदद के लिए विशेष बजट का भी प्रावधान किया गया है. ये बातें उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विकास संस्थान, पटना और सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से आयोजित दो दिवसीय 9-10 राष्ट्रीय वेंडर विकास कार्यक्रम सह औद्योगिक प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके पर कहीं.
उन्होंने कहा कि उद्यमियों के विकास के लिए राज्य व केंद्र सरकारमिलकर काम करेगी. श्री सिंह ने कहा कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा लागू सार्वजनिक क्रय नीति 2012 के प्रभावकारी कार्यान्वयन के लिए सरकारी विभागों एवं सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम क्षेत्र के उद्यमियों के बीच जागरूकता पैदा करना है.
उन्होंने कहा कि खरीद नीति के अनुसार सभी विभागों को अपने वार्षिक खरीद का 20 फीसदी अनिवार्य रूप से सूक्ष्म व लघु उद्यमों से खरीदारी आवश्यक है. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विकास संस्थान के निदेशक एआर गोखे ने कहा कि प्रदर्शनी में विभिन्न संस्थानों द्वारा उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है.
साथ ही नये उद्यमियों को उद्योग लगाने के बारे में जानकारी भी दी जा रही है. इस मौके पर संस्थान के सहायक निदेशक सम्राट झा, उद्योग विभाग के अवर सचिव प्रदीप कुमार, बीके सिंह, भारतीय रिजर्व बैंक के महाप्रबंधक ब्रिज राज मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें