पटना : स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 में अब आम लोग अपने शहर को आगे बढ़ाने के लिए 28 फरवरी तक स्वच्छता एप व मोबाइल नंबर पर फिस्ड कॉल कर सुझाव दे सकते है. केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने मंगलवार को सुझाव देने की तारीख 12 फरवरी से बढ़ाकर 28 फरवरी कर दिया है. जानकारी के अनुसार अब मार्च में केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छता की रेटिंग जारी करेगी. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि समय बढ़ने से शहर की रेटिंग में सुधार होगा. जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार को अपने – अपने शहर को नंबर वन बनाने के लिए
कुल 6.34 लाख लोग सुझाव दे
सकते हैं. गौरतलब है कि केंद्र सरकार देश के कुल पांच सौ शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण कर रही है. इसमें कुल दोहजार के अंक में से 30 फीसदी यानी कुल 600 अंक सिटीजन फिडबैक से दिया जाना है.
स्मार्ट सिटी पर बैठक आज : शहर को स्मार्ट सिटी में बनाने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त आनंद स्मार्ट सिटी कमेटी की बैठक बुधवार को होगी. बैठक में स्मार्ट सिटी का प्लान तैयार हर रही कंपनी अपना फाइनल प्रजेंटेशन रखेगी. इस पर बजट व प्लान को लेकर चर्चा व निर्णय होगा. इसके बाद प्लान को केंद्रीय वेबसाइट पर आम लोगों के सुझाव के लिए डाला जायेगा.