Advertisement
ग्रामीणों का पुलिस पर पथराव
पालीगंज : थाना के कोडरा गांव में पुलिस ने मंगलवार को देसी शराब बिक्री के अड्डों पर छापेमारी कर भूलना मांझी(धुरपत बिगहा अरवल), राजू मांझी (कोडरा पालीगंज) और करु मांझी (अरवल) को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पालीगंज पुलिस द्वारा राजू मांझी की 18 वर्षीया बहन के साथ अभद्र व्यवहार करने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस […]
पालीगंज : थाना के कोडरा गांव में पुलिस ने मंगलवार को देसी शराब बिक्री के अड्डों पर छापेमारी कर भूलना मांझी(धुरपत बिगहा अरवल), राजू मांझी (कोडरा पालीगंज) और करु मांझी (अरवल) को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पालीगंज पुलिस द्वारा राजू मांझी की 18 वर्षीया बहन के साथ अभद्र व्यवहार करने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने युवती को धक्का दिया और उसके बाल खींचे. घटना के बाद कोडरा मुसहरी कुछ देर के लिए रणक्षेत्र में तबदील हो गया. पथराव की घटना में चौकीदार निरंजन व सिपाही सत्येंद्र के घायल होने की सूचना है. इसी अफरा-तफरी में राजू मांझी फरार हो गया. वहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हर बार पालीगंज पुलिस शराब रखने के आरोप में लोगों को पकड़ती है और पैसा लेकर छोड़ देती है और जो पैसा देने में असमर्थ होता है उसे जेल भेज देती है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दो दिन पूर्व पुलिस चौदह लोगों का नाम लिख कर ले गयी थी. कुछ लोगों से पैसा लेकर नाम हटा दिया और कुछ वैसे लोग जो गांव में नहीं थे उन पर नामजद केस दर्ज कर कर दिया.
आशियाना नगर से शराब के साथ महिला समेत चार गिरफ्तार
पटना . शास्त्रीनगर थाने के आशियाना मुसहरी में पुलिस ने छापेमारी कर शराब बरामद किया . महिला समेत चार को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये लोगों में रमा देवी, नवल मांझी , शैलेन्द्र मांझी व चंदन मांझी शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement