Advertisement
छापेमारी में गांजे का पौधा और शराब बरामद
दुल्हिनबाजार : सोमवार की देर शाम दुल्हिनबाजार पुलिस ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के सरकुना गांव से गांजे का पौधा और ऐनखां मुसहरी से महुआ शराब, जावा महुआ और नकदी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पाकर पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरकुना गांव में छापेमारी कर संजय यादव, बीठल यादव और बिमल […]
दुल्हिनबाजार : सोमवार की देर शाम दुल्हिनबाजार पुलिस ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के सरकुना गांव से गांजे का पौधा और ऐनखां मुसहरी से महुआ शराब, जावा महुआ और नकदी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पाकर पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरकुना गांव में छापेमारी कर संजय यादव, बीठल यादव और बिमल यादव के घर के आंगन से गांजे का पौधा बरामद किया. वहीं थाना क्षेत्र के ऐनखां मुसहरी के निवासी नंदा मांझी के घर से 30 लीटर महुआ शराब, जावा महुआ और 45 हजार नकदी बरामद किया है.
दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सरकुना गांव में गांजे की फसल उगाने और ऐनखां मुसहरी निवासी नंदा मांझी के घर में शराब बनाने की सूचना मिली थी. वहीं पुलिस के द्वारा किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement