Advertisement
आगे की सोच रखते थे कृष्ण बाबू
मोकामा : बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा की राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री डॉक्टर श्रीकृष्ण बहुआयामी राजनीतिक प्रतिभा और व्यक्तित्व के धनी थे. विराट व्यक्तित्व और साधना के कारण उन्हें अपने जीवन काल में गौरव अर्जित हुआ था. वहीं उनके मुख्यमंत्री रहते बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाने की पहल शुरू हुई […]
मोकामा : बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा की राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री डॉक्टर श्रीकृष्ण बहुआयामी राजनीतिक प्रतिभा और व्यक्तित्व के धनी थे. विराट व्यक्तित्व और साधना के कारण उन्हें अपने जीवन काल में गौरव अर्जित हुआ था. वहीं उनके मुख्यमंत्री रहते बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाने की पहल शुरू हुई थी. जमीनदारी प्रथा का पूर्ण उन्मूलन करने वाले श्री बाबू ने बिहार में कई कल- कारखानों और औद्योगिक इकाइयों की स्थापना करायी थी. आगे की सोच रखने वाले एक प्रखर नेता के तौर पर वह हमेशा याद किये जायेंगे.
श्री चौधरी मोकामा के मरांची में प्रथम मुख्यमंत्री डॉक्टर श्रीकृष्ण सिंह की दो दिवसीय पुण्यतिथि समारोह का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे.
श्रीकृष्ण विचार मंच द्वारा आयोजित पुण्यतिथि समारोह में शिरकत करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष अभिनंदन समारोह में भी शामिल हुए. समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रखंड प्रमुख नुरज्जमा खां और संचालन पवन कुमार ने किया. श्री चौधरी ने जल संसाधन मंत्री रहते किये गये कामों की चर्चा की और कहा कि मोकामा और मरांची आने में काफी विलंब हो गया. उन्होंने कहा कि उनके जन संसाधन मंत्री के कार्यकाल में मोकामा टाल से जल जमाव और जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए काफी काम किया गया था. उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में यहां के किसानों को जल जमाव तथा जल निकासी की समस्या से निजात मिल जायेगी. विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि मौजूदा सरकार श्री बाबू के समावेशी विकास और समाज को एकजुट करने की सोच पर काम कर रही है.
समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी और नीरज कुमार को पुष्प देकर स्वागत गान गया. मरांची मध्य विद्यालय में आयोजित समारोह में किसान नेता अरविंद सिंह ने विजय कुमार चौधरी को पगड़ी भेंट की और टाल के लिए समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार को बधाई दी. अभिनंदन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष को उदय शंकर शर्मा उर्फ कवि जी, जिला पार्षद अशोक पंडित, मरांची मुखिया राम कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष निरंजन सिंह, घोसवरी प्रखंड अध्यक्ष प्रदुम्मन महतो, दिलीप पटेल, धर्मराज प्रसाद आदि ने पुष्प और चादर देकर सम्मानित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement