Advertisement
इंटर के परीक्षार्थियों की संख्या में 1354 का अंतर, बोर्ड कर रहा जांच
पटना : इंटरमीडिएट परीक्षा, 2017 की तैयारी चल रही है. जहां बिहार बोर्ड ने कुल परीक्षार्थियों की संख्या की सूची जिलावार तैयार कर ली है, वहीं हर जिले से जो परीक्षा केंद्र के अनुसार परीक्षार्थियों की सूची आयी है, उन दोनों में 1354 परीक्षार्थियों का अंतर पाया जा रहा है. अब इसको लेकर बिहार बोर्ड […]
पटना : इंटरमीडिएट परीक्षा, 2017 की तैयारी चल रही है. जहां बिहार बोर्ड ने कुल परीक्षार्थियों की संख्या की सूची जिलावार तैयार कर ली है, वहीं हर जिले से जो परीक्षा केंद्र के अनुसार परीक्षार्थियों की सूची आयी है, उन दोनों में 1354 परीक्षार्थियों का अंतर पाया जा रहा है. अब इसको लेकर बिहार बोर्ड बढ़े हुए परीक्षार्थियों की संख्या की जांच कर रहा है. बोर्ड सूत्रों की मानें, तो कई जिलों से परीक्षा केंद्र पर कई छात्रों के नामों को डाल दिया गया है. ये उन 154 कॉलेेजों से किया गया है, जिनकी मान्यता बिहार बोर्ड ने खत्म कर दिया है. प्रदेश भर में कई परीक्षा केंद्रों पर ऐसा किया गया है. किस परीक्षा केंद्र पर यह गड़बड़ी हुई है, इसकी जांच की जा रही है. इंटर परीक्षा का फाॅर्म आॅनलाइन भराया गया था. जिलावार ऑनलाइन डाटा बोर्ड के पास आता रहा. ऑनलाइन परीक्ष फॉर्म भरने के बाद कुल परीक्षार्थियों की संख्या 12 लाख 62 हजार हुई. इसमें हर जिले से अलग-अलग परीक्षार्थियों की संख्या है. लेकिन, जब जो सूची डीएम के पास से बोर्ड के पास आया है, उसमें कुल परीक्षार्थी 12 लाख 63 हजार 354 है.
बढ़े हुए परीक्षार्थियों का नहीं है कोई रेकाॅर्ड
वैशाली, रोहतास, सीवान, अरवल, मधेपुरा, खगड़िया जिलों से परीक्षार्थी की संख्या में अंतर पाया गया है. जो परीक्षार्थी बढ़े हैं, उनके संबंध में कोई रेकाॅर्ड बिहार बोर्ड के पास नहीं है. ऐसे में इन परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जायेगा. समिति सूत्रों की मानें, तो जिन 154 कॉलेजों की मान्यता बोर्ड ने समाप्त की, वहां के कॉलेजों के छात्रों को दूसरे कॉलेज से टैग किया गया है. यह गड़बड़ी उन्हीं कॉलेजों से की गयी है.
– बिना सेंटप दिये पकड़ में आये परीक्षार्थी
इस बार इंटर के परीक्षा फॉर्म में ऐसे भी परीक्षार्थी पकड़ में अाये हैं, जिन्होंने सेंटप एग्जाम दिया नहीं और परीक्षा फॉर्म भर दिया है. सेंटप एग्जाम के रिजल्ट की सूची में मिलान करने पर बोर्ड कार्यालय द्वारा यह पकड़ में आया है. ऐसे परीक्षार्थियों की संख्या 2232 है. ऐसे कॉलेज और स्कूलों को नोटिस भेजा जायेगा, जिन्होंने परीक्षा फाॅर्म भरवाया है.
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि जो भी परीक्षार्थी ऑनलाइन सूची के अनुसार हमारे पास हैं, उन्हें ही हम सही मानेंगे. वैसे इसकी जांच करवायी जा रही है. परीक्षार्थियों की संख्या कैसे अधिक हुई, इसको लेकर स्पष्टीकरण जिलों से पूछा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement