निर्देश में कहा गया है कि परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों के पास केवल एडमिट कार्ड और पेन होना चाहिए. फरवरी के पहले सप्ताह में इंटर के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे. एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी. परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड वहीं से डाउनलोड करेंगे. इस बार एडमिट कार्ड का हार्ड कॉपी स्कूल या कॉलेज को नहीं भेजा जायेगा.
Advertisement
मैट्रिक-इंटर परीक्षा : मोबाइल या हेडफोन मिला, तो छात्र होंगे निष्कासित
पटना : जिन परीक्षार्थियों के पास मोबाइल या हेडफाेन मिलेगा, उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा. परीक्षा हॉल में केवल एडमिट कार्ड और पेन लेकर ही जाना होगा. इसकी सूचना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से एडमिट कार्ड के माध्यम से इंटर और मैट्रिक के परीक्षार्थियों को दी जायेगी. फरवरी के पहले सप्ताह […]
पटना : जिन परीक्षार्थियों के पास मोबाइल या हेडफाेन मिलेगा, उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा. परीक्षा हॉल में केवल एडमिट कार्ड और पेन लेकर ही जाना होगा. इसकी सूचना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से एडमिट कार्ड के माध्यम से इंटर और मैट्रिक के परीक्षार्थियों को दी जायेगी. फरवरी के पहले सप्ताह में मिलनेवाले एडमिट कार्ड पर परीक्षार्थियों के लिए कई निर्देश डाले गये है.
पांच बार की जायेगी जांच : सीबीएसइ पैटर्न पर परीक्षार्थियों की जांच होगी. समिति की मानें, तो परीक्षा केंद्र पर मुख्य द्वार से लेकर परीक्षा हॉल तक पांच बार परीक्षार्थियों की चेकिंग की जायेगी. इसकी भी सूचना परीक्षार्थियों को पहले ही दी जायेगी. सीबीएसइ परीक्षार्थी की तरह इस बार इंटर के परीक्षार्थी को खाली हाथ ही परीक्षा केंद्र पर जाना है. कोई भी इलेक्ट्राॅनिक सामान लेकर नहीं आना है.
छात्रों की सुविधा के लिए इस बार ओएमआर शीट और उत्तर पुस्तिका में कहां, क्या भरना है, इसकी जानकारी एडमिट कार्ड के माध्यम से दी जा रही है.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement