21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस आज : गांधी मैदान में दिखेगा बिहार

सुबह 9 बजे राज्यपाल फहरायेंगे तिरंगा मुख्य अतिथि गेट नंबर एक से और आम लोग गेट नंबर 6, 7 और 8 से करेंगे प्रवेश पटना : गणतंत्र दिवस को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. गांधी मैदान में गुरुवार को राज्यपाल रामनाथ कोविंद सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इससे पहले राज्यपाल कारगिल चौक […]

सुबह 9 बजे राज्यपाल फहरायेंगे तिरंगा
मुख्य अतिथि गेट नंबर एक से और आम लोग गेट नंबर 6, 7 और 8 से करेंगे प्रवेश
पटना : गणतंत्र दिवस को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. गांधी मैदान में गुरुवार को राज्यपाल रामनाथ कोविंद सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इससे पहले राज्यपाल कारगिल चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. वे राजभवन से डाकबंगला पहुंचेंगे. यहां से फ्रेजर रोड होते हुए गांधी मैदान कारगिल चौक जायेंगे. समारोह में दर्शकों के प्रवेश के लिए गेट निर्धारित किये गये हैं.
आम लोग गेट नंबर 6, 7 और 8 से प्रवेश कर सकेंगे. उनके बैठने के लिए परेड ग्राउंड के पूरब और उत्तर में व्यवस्था की गयी है. महिलाओं और छात्रों के बैठने के लिए अलग से जगह निर्धारित की गयी है. मुख्य अतिथि गेट नंबर एक से प्रवेश करेंगे. इसी गेट से झांकीवाले वाहन प्रवेश करेंगे. महिलाओं को गेट नंबर 12 से प्रवेश मिलेगा. विद्यार्थी गेट नंबर 2, 3 और 4 से जा सकेंगे. परेड में भाग लेनेवाली सेना, पुलिस, गृह रक्षावाहिनी और एनसीसी के जवान गेट नंबर 5 से प्रवेश करेंगे.
समारोह के बाद खोले जायेंगे सभी गेट : राज्यपाल व अन्य वीआइपी गेट नंबर एक से इंट्री लेंगे. आम लोगों को रामगुलाम चौक से कारगिल चौक तक के सभी गेटों से इंट्री दी जायेगी. समारोह के बाद सभी गेट खोल दिये जायेंगे.
गुरुवार को सुबह 7 बजे से शहर का ट्रैफिक प्लान बदल जायेगा. बदला प्लान कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा. बदले प्लान के मुताबिक फ्रेजर रोड का पश्चिमी फ्लैंक डाकबंगला से गांधी मैदान चिल्ड्रेन पार्क तक सुबह 7 बजे से समारोह की समाप्ति तक आम लोगों के लिए बंद रहेगी. इस रूट पर पार्किंग नहीं होगी.
चिल्ड्रेन पार्क से सभी वाहनों को गोलघर की तरफ मोड़ दिया जायेगा, जो छज्जूबाग से बिस्कोमान होते हुए उत्तर की ओर जाना चाहेंगे. उन्हें सीधे पूरब रिजर्व बैंक के मुख्य पथ पर जाने दिया जायेगा. बेली रोड पर गाड़ियां वोल्टास से मुड़ कर पुलिस लाइन से गोलघर तक जा सकेंगे. निजी वाहनें स्टेशन से डाकबंगला होते हुए भट्टाचार्या चौक होते हुए एग्जीबिशन रोड जा सकेंगे.
यहां होगी नो इंट्री : न्यू डाकबंगला से स्वामीनंदन तिराहे की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. कोतवाली टी से पुलिस लाइन तक पूरब की ओर जानेवाले सभी रास्ते कार्यक्रम की समाप्ति तक बंद रहेंगे.
ऊंचे भवनों तैनात की गयी पुलिस : गांधी मैदान के आसपास के भवनों पर भी पुलिस टीम को तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा उन भवनों में चल रहे कार्यालयों व उसमें काम करने वाले कर्मियों की लिस्ट भी जुटा कर सत्यापन कर लिया गया है. साथ ही सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में निगाह रखने का निर्देश दिया गया है.
पटना : गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पूरे राज्य में हाइ अलर्ट रहेगा. सुरक्षा व्यवस्था के सख्त इंतजाम किये गये हैं. पटना के गांधी मैदान समेत सभी प्रमुख शहरों में आयोजित होनेवाले गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कार्यक्रम स्थल पर ‘ क्विक रिस्पांस टीम ‘ तैनात रहेगी. किसी तरह की भगदड़ या आपात स्थिति में यह टीम तुरंत उसे नियंत्रित करेगी.
सभी संबंधित जिलों के एसएसपी या एसपी के नेतृत्व में यह टीम काम करेगी. इसके अलावे बिहार और नेपाल की सीमा पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ा दी गयी हैं. इससे लोगों पर 24 घंटे नजर रखी जा सकेगी. सभी 126 सीमावर्ती थानों को खासतौर से अलर्ट किया गया है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को खासतौर से सतर्क रहने के सख्त निर्देश दिये हैं. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कैमूर जिले के भीम बांध, चकरबंदा के अलावे गया, जमुई में मौजूद नक्सलियों के तमाम प्रमुख गढ़ में भारत का तिरंगा फहराया जायेगा और इस समारोह के दौरान पूरी तरह से चौकसी रखी जायेगी.
किसी तरह की नक्सल गतिविधि न हो, इसका पूरा इंतजाम किया गया है. पुलिस मुख्यालय ने सभी ट्रेनों, संवेदनशील मार्गों के रेलवे ट्रैकों, स्टेशनों और मुख्य रेल मार्गों पर निरंतर चौकसी रखने का आदेश दिया गया है. आरपीएफ और जीआरपी के पुलिस बलों को खासतौर से सभी ट्रेनों में पेट्रोलिंग करने को कहा गया है.
स्टेशनों पर किसी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु को लेकर सतर्कता बरतने को कहा गया है. सभी प्रमुख स्थानों पर सादे लिबास में स्पेशल ब्रांच के पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. जिलों को आदेश मिले हैं कि वे अपने-अपने इलाके में मौजूद सभी होटलों और धर्मशालाओं में ठहरनेवाले लोगों का पूरा ब्योरा तैयार रखें. बोधगया, राजगीर समेत अन्य पर्यटन स्थलों के होटलों को चौकस रहने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें