21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव श्रृंखला : पटना में बाइपास पर चले वाहन, शहर में बस-ऑटो पर रही रोक

पटना :मानव शृंखला के दौरान शनिवार को शहर के यातायात को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक बंद रखा गया. इस दौरान किसी तरह के सार्वजनिक और व्यक्तिगत वाहनों के आवागमन पर रोक रही. हालांकि, जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस की ओर से संयुक्त आदेश निकाल पर कुछ रूटों पर वाहनों का परिचालन […]

पटना :मानव शृंखला के दौरान शनिवार को शहर के यातायात को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक बंद रखा गया. इस दौरान किसी तरह के सार्वजनिक और व्यक्तिगत वाहनों के आवागमन पर रोक रही. हालांकि, जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस की ओर से संयुक्त आदेश निकाल पर कुछ रूटों पर वाहनों का परिचालन को जारी रखा गया.
शुक्रवार को प्रशासन ने दोबारा आदेश निकाल कर मानव शृंखला के दौरान एनएच 30 यानी बाइपास पर परिचालन को जारी रखा है. इसके अलावा जिन मार्गों पर रोक लगायी गयी है, उन रूटों पर भी आपात सेवा के वाहन, प्रशासन, पुलिस, एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन, पानी टैंकर, मरीज लेकर जा रहे वाहन, मीडिया के वाहन, अधिवक्ताओं तथा मुकदमों के परिवादियों को भी आने-जाने की सुविधा दी गयी है. इन मार्गों पर ऐसी व्यवस्था : शहर में पूरब (बख्तियारपुर) की ओर से आनेवाले वाहन टॉल प्लाजा, न्यू बाइपास, सिपारा, बेउर, अनिसाबाद से शहीद चौक होते हुए दानापुर,खगौल की ओर जा सकेंगे.
वहीं, अनिसाबाद से न्यू बाइपास फोरलेन, बख्तिायारपुर होते हुए मोकामा तक सड़क के बायें तरफ से वाहनों को जाने की छूट रहेगी. जीरो माइल से उत्तर (दाहिने) की ओर मुड़ कर धनुकी मोड़ होते हुए कुम्हरार, पुरानी बाइपास होते हुए चिरैयाटाड़ पुल से करबिगहिया (पटना जंकशन) होते हुए मीठापुर आरओबी, जीपीओ गोलंबर ऊपर, आर ब्लॉक, हार्डिंग रोड होते हुए पटेल गोलंबर से हवाई अड्डा, वेटनरी कॉलेज, बीआइटी मेसरा होते हुए जगदेव पथ से आशियाना मोड़ से राजीवनगर होते हुए दीघा से दानापुर की ओर वाहन जाने की छूट रहेगी.
गया और औरंगाबाद जानेवाले वाहन
जीरो माइल से गया/जहानाबाद की ओर जानेवाले वाहन मसौढ़ी मोड़ से सड़क के बायें तरफ संपतचक, गौरीचक, धनरूआ होते हुए जा सकेंगी. साथ ही जहानाबाद की ओर से आनेवाले वाहनों को मसौढ़ी बाजार से पुनपुन बांध से परसा बाजार से सिपारा फोरलेन होते हुए शहर में आने की छूट रहेगी. शहर में पश्चिम की ओर से आनेवाले वाहन बिहटा से नेउरा, दानापुर होते हुए खगौल-लख होते हुए पटना आ सकेंगी. पटना से अरवल और औरंगाबाद की ओर जानेवाले वाहन एम्स, नौबतपुर लख से सीधे बिक्रम, दुल्हिन बाजार, पालीगंज से अरवल की ओर जा सकेंगी.
बंद नहीं होगा कोइलवर पुल
पटना जंकशन से डाकबंगला चौराहा से बायें बेली रोड के दक्षिणी फ्लैंक आयकर गोलंबर हड़ताली चौराहा होते हुए शेखपुरा ओवरब्रीज नीचे से सीधे सगुना मोड़ से बायें दानापुर स्टेशन से दाहिने सरारी गुमटी होते हुए बिहटा चौक से सीधे कोइलवर पुल तक जा सकेंगी.
कारगिल चौक से दीदारगंज तक जानेवाले वाहन अशोक राजपथ के विकल्प के रूप में बाकरगंज, बारीपथ से मुसल्ल्हपुर हाट, निचली सड़क होते हुए डंका इमली से एनएमसीएच होते हुए अगमकुआं आरओबी से निचली रोड होते हुए जायेंगी.
कुर्जी की ओर से आनेवाले वाहन अशोक राजपथ पर न चल कर कुर्जी मोड़ से दाहिने होते हुए पाटलिपुत्र, बोरिंग रोड होते हुए पश्चिमी बोरिंग कैनाल रोड, हड़ताली मोड़ दारोगा रायपथ, आर ब्लॉक होते हुए पटना जंकशन जा सकेंगी. हार्डिंग पार्क के पास फ्लाइ ओवर होते हुए मीठापुर जा सकेंगी.
पटना हवाइ अड्डा तक जाने के लिए पटना जंकशन से बेली रोड होते हुए आइपीएस मोड़ से पटेल गोलंबर होते हुए जा सकेंगी. साथ ही, कुर्जी, राजापुर पुल, पाटलिपुत्र आदि स्थानों से हड़ताली मोड़ होते हुए बेली रोड से आइपीएस मोड़ से पटेल गोलंबर होते हुए जा सकेंगी.
पटना से वैशाली (हाजीपुर) की ओर जानेवाले वाहन न्यू बाइपास होते हुए जीरो माइल, धनुकी मोड़ ऊपर होते हुए बायें फ्लैंक से गांधी सेतु पुल होकर जा सकेंगी. इसके अतिरिक्त जिन मार्गों पर कोई मानव शृंखला नहीं है, वहां किसी भी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें