Advertisement
बख्तियारपुर में आभूषण दुकान पर गोलीबारी
बख्तियारपुर : अपराधियों ने बाजार स्थित स्वर्ण आभूषण दुकान पर सरेआम फायरिंग कर दहशत फैला दी. अत्यंत भीड़-भाड़वाले इलाके में हुई फायरिंग की घटना से लोगों के बीच भगदड़ मच गयी. घटना गुरुवार को संध्या करीब सात बजे की है. इस संबंध में जेपी आभूषण दुकान के मालिक अरुण कुमार सोनी ने बताया कि मैं […]
बख्तियारपुर : अपराधियों ने बाजार स्थित स्वर्ण आभूषण दुकान पर सरेआम फायरिंग कर दहशत फैला दी. अत्यंत भीड़-भाड़वाले इलाके में हुई फायरिंग की घटना से लोगों के बीच भगदड़ मच गयी.
घटना गुरुवार को संध्या करीब सात बजे की है. इस संबंध में जेपी आभूषण दुकान के मालिक अरुण कुमार सोनी ने बताया कि मैं अपने पुत्र छोटू के साथ दुकान पर बैठा था. इस दौरान एक युवक पेंट की जेब में हाथ डाले दुकान में आया और बिना कुछ कहे जेब से पिस्तौल निकाल दना-दन दो गोलियां चला दीं. एक गोली काउंटर के शीशे में जा लगी, जबकि दूसरी गोली दुकान में की अलमारी में लगी. गोलीबारी की इस घटना में दुकानदार और उसका बेटा बाल-बाल बच गया.
फायरिंग के बाद अपराधी हाथ में पिस्तौल लहराते दुकान के सामने की गली से भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजय कुमार दल-बल के साथ वहां पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement