21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी सेतु और एनएच पर दिन भर जाम

परेशानी. पुलिसकर्मियों की कोशिश नाकाम, मसौढ़ी मोड़ से दीदारगंज तक एक जैसी स्थिति पटना सिटी : ट्रकों व मालवाहक वाहनों की लंबी कतार से बुधवार को भी महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर दिन भर जाम का सिलसिला बना रहा. हालांकि, यात्री वाहनों को रफ्तार मिले इसके लिए पुलिसकर्मियों ने कोशिश तो की, लेकिन वाहनों […]

परेशानी. पुलिसकर्मियों की कोशिश नाकाम, मसौढ़ी मोड़ से दीदारगंज तक एक जैसी स्थिति
पटना सिटी : ट्रकों व मालवाहक वाहनों की लंबी कतार से बुधवार को भी महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर दिन भर जाम का सिलसिला बना रहा. हालांकि, यात्री वाहनों को रफ्तार मिले इसके लिए पुलिसकर्मियों ने कोशिश तो की, लेकिन वाहनों का दबाव कायम रहने की स्थिति में यात्रियों को राहत नहीं मिल सकी. स्थिति यह थी कि पुलिसवालों ने एनएच और सेतु के एक लेन पर ट्रकों को कतार में खड़ा कर यात्री वाहनों को रफ्तार देते रहे, लेकिन यात्री वाहनों की तादाद भी अधिक होने की स्थिति में जाम की समस्या बनी रही.
सेतु पर वनवे स्थल लेकर जीरो माइल तक जाम की समस्या कायम थी. दरअसल सेतु के पाया संख्या 46 से 38 के बीच में परिचालन एक लेन हाजीपुर से पटना आनेवाले मार्ग पर होता है.
इस कारण पहले से ही जाम की समस्या गंभीर थी, उस पर वाहनों के दबाव नेजाम को और बढ़ा दिया. पटना से हाजीपुर जानेवाले मार्ग पर वनवे स्थल के बीच वाहनों का दबाव कायम होने से स्थिति गंभीर थी. राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 पर भी वाहनों के परिचालन में मुश्किलें आने लगीं. खासतौर पर पूरब में मसौढ़ी मोड़ से आगे दीदारगंज तक व पश्चिम में भी कुछ इसी तरह की स्थिति थी. जाम छुड़ाने के लिए यातायात पुलिस बल के साथ स्थानीय थाने की पुलिस भी लगी थी. पुलिसकर्मियों का कहना है कि वाहनों का दबाव इतना अधिक होता है कि जाम की समस्या कायम रहती है. गांधी सेतु जाम होने से शहर की यातायात पर भी असर पड़ा. शहर के मुख्य मार्गों पर भी कमोवेश वही स्थिति रही.
बारीपथ पर भी जाम : इधर, शहर में भी भीषण जाम की स्थिति रही. बारीपथ में वाहन घंटों तक इंतजार करना पड़ा. एक किलोमीटर का सफर घंटों में तय करना पड़ा. स्थिति यह थी कि लोग ऑटो से उतर कर पैदल गांधी मैदान पहुंच रहे थे. अशोक राजपथ का इलाका भी जाम से प्रभावित रहा.
पटना : न्यू बाइपास पर सुबह से जाम को हटाने में नाकाम रही पुलिस व उनके पदाधिकारियों पर एसएसपी करीब दो बजे गुस्साये और वायरलेस पर ही मैसेज दिया कि अगर आधे घंटे के अंदर जाम खत्म नहीं होता है, तो फिर वे खुद वहां पहुंचेंगे और सभी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद उन्होंने वायरलेस पर ही अतिरिक्त पुलिस बल को तुरंत वहां भेजने और जाम को तुरंतखत्म करने का निर्देश दिया. इसी प्रकार एसएसपी को यह भी जानकारी मिली कि मैनपुरा व पटना-दीघा रोड में भी जाम की स्थिति है. इसके बाद उन्होंने तुरंत पाटलिपुत्र, दीघा, बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष को फोन से निर्देश दिया कि वे जाम की स्थिति को खत्म करने के लिए खुद सड़क पर आये.
इसके साथ ही उन्होंने डीएसपी विधि व्यवस्था डा मो शिबली नोमानी को भी जाम के संबंध में जानकारी दी और कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में तीन थानों की टीम ने जाम को पटना-दीघा मार्ग में खत्म करवाया और यातायात को सामान्य बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें