Advertisement
ब्यापुर पंचायत खुले में शौच से मुक्त घोषित
मनेर : सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत मनेर प्रखंड की ब्यापुर पंचायत को पूरी तरह से खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया. इस दौरान केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने मनेर बीडीओ व अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार को खुले शौच में मुक्त के […]
मनेर : सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत मनेर प्रखंड की ब्यापुर पंचायत को पूरी तरह से खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया. इस दौरान केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने मनेर बीडीओ व अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार को खुले शौच में मुक्त के लिए (ओडीएफ) प्रमाणपत्र देकर धन्यवाद दिया. मौके पर रामकृपाल यादव ने कहा कि अगर गांव की महिलाएं जागरूक हो जाएं, तो ब्यापुर पंचायत की आसपास की पंचायतें भी खुले में शौच से मुक्त हो जायेंगी.
हर विकास कार्य में महिलाओं का ही महत्वपूर्ण योगदान रहता है.महिलाओं के जागरूक होते ही हर घर में शौचालय बन जायेगा.उन्होंने कहा कि लोग शिक्षित होंगे, तो हर पंचायत व गांव खुले में शौच मुक्त हो जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा नेता प्रशांत निराला ने की.मौके पर बीडीओ वीरेंद्र कुमार, मुखिया रामसृजान सिंह, इ मिथिलेश कुमार, कर्मचारी दिनेश कुमार, भाजपा नेता राजा पासवान, प्रदीप गुप्ता आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement