18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोर्ड की बैठक में अधिकारी और पार्षद के बीच हाथा-पाई

नौबतपुर : स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित नगर पंचायत कार्यालय में बोर्ड की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष कौशल कौशिक ने की. बैठक में पूर्व से लंबित मामलों का जल्द निबटारा करने व आगे होनेवाले विकास की मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक जब शुरू हुई, तब तक सब कुछ ठीकठाक चला. किंतु बाद में कुछ […]

नौबतपुर : स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित नगर पंचायत कार्यालय में बोर्ड की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष कौशल कौशिक ने की. बैठक में पूर्व से लंबित मामलों का जल्द निबटारा करने व आगे होनेवाले विकास की मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक जब शुरू हुई, तब तक सब कुछ ठीकठाक चला.
किंतु बाद में कुछ पार्षदों की ओर से आरोपों का दौर शुरू हो गया. उपाध्यक्ष मीतू कुमारी ने नगर प्रबंधक और कार्यपालक पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी जन प्रतिनिधियों का सम्मान नही करते और तो और मनमानी भी करतेे हैं. पार्षदों का कहना था कि आइएचएसडीपी योजना के लाभुकों को दूसरी किस्त नहीं भेजी गयी है, जिस पर पार्षद लोग अधिकारी से इस योजना की दूसरी किस्त भेजने के लिए बोले तो अधिकारी एक न मानें और मामला में बढ़ गया. नौबत हाथा-पाई तक पहुंच गयी.
दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज : दोनों पक्षों ने बाद मे थाने पहुंच कर एक-दूसरे को आरोपित करते हुए लिखित में शिकायत दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या एक के पार्षद राजकुमार पासवान ने इस मामले में बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह और सिटी मैनेजर प्रकाश कुमार जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि दूसरी किस्त मैं उसी का भेजूगा, जिसका मुझे भेजने का मन होगा, आपकी मरजी से नही भेजूगा, आपको जो करना है, जहां जाना है जाये. वहीं सिटी मैनेजर का कहना है कि पार्षद लोग किसी खास व्यक्ति को योजना का लाभ नहीं देने का दबाव बना रहे थे, जिसका विरोध किये जाने पर मेरे साथ हाथा-पाई की गयी. वहीं थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने कहा कि दोनों का आवेदन मिल गया हैं.
जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सुरेंद्र साहनी, मृदुला देवी, राजकुमार पासवान, शैलेश कुमार, देवंती देवी व गीता देवी सहित सभी पार्षद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें