पटना: मगध विवि के टीपीएस कॉलेज में शनिवार को इंटर की परीक्षा के दौरान एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. दो दिन पहले केमेस्ट्री की परीक्षा से निष्कासित किये जाने के बाद भी एक परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंच गया और रोकने पर उसने हंगामा किया.
कुछ अन्य लड़कों के साथ पहुंच कर प्राचार्य की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पहली पाली की परीक्षा के दौरान एक वीक्षक ने मुसलिम हाइस्कूल के छात्र मो अजहर को निष्कासन के बाद भी परीक्षा हॉल में बैठा पाया. उसके पास इंटरनेट से डाउनलोड किया हुआ डुप्लीकेट एडमिट कार्ड था.
वीक्षक ने उसे परीक्षा हॉल से बाहर कर दिया. इसके बाद भी वह परीक्षा देने की जिद करने लगा. किसी प्रकार उसे कैंपस से बाहर किया गया. बाद में वह सब्जीबाग के कुछ लड़कों के साथ फिर परीक्षा केंद्र पर पहुंच गया और उत्पात मचाने लगा. प्राचार्य बबन सिंह ने जब उसे समझाने की कोशिश की, तो वह उनसे भी बकझक करने लगा. फिर उसने पत्थर मार कर प्राचार्य की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद वह हंगामा करते हुए भाग खड़ा हुआ.
मौके पर मौजूद कुछ छात्रों ने बताया कि उसने प्राचार्य से हाथापाई करने की भी कोशिश की, लेकिन प्राचार्य ने इससे इनकार किया है. प्राचार्य ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है. कुछ पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है, जो बेअसर हैं. ऐसी ही हालत रही, तो परीक्षा लेना संभव नहीं होगा.