23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बढ़े 82,322 वोटर

राजधानी. महिला मतदाताओं की संख्या 49,256 बढ़ी मतदाता सूची जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मार्च में मिलेगा मौका जिले में मतदाताओं की संख्या 44,21,589 से बढ़ कर 45,03,911 हुई पटना : नये मतदाता सूची का प्रकाशन मंगलवार को हो गया. पिछली मतदाता सूची के मुकाबले इस बार पटना जिला के 14 विधानसभा क्षेत्रों में 82,322 […]

राजधानी. महिला मतदाताओं की संख्या 49,256 बढ़ी
मतदाता सूची जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मार्च में मिलेगा मौका
जिले में मतदाताओं की संख्या 44,21,589 से बढ़ कर 45,03,911 हुई
पटना : नये मतदाता सूची का प्रकाशन मंगलवार को हो गया. पिछली मतदाता सूची के मुकाबले इस बार पटना जिला के 14 विधानसभा क्षेत्रों में 82,322 मतदाता बढ़ गये हैं. मतदाताओं की कुल संख्या 44,21,589 से बढ़ कर 45,03,911 हो गयी है. पटना जिला में पूर्व में पुरुष मतदाताओं की संख्या 23,34,539 थी, जो अब 23,67,611 हो गयी है. दूसरी ओर पूर्व में महिलाओं की संख्या 20,86,882 थी, लेकिन नयी सूची में 21,36,138 हो गयी है. यानी नये मतदाता सूची के मुताबिक पुरुष मतदाता 33,072 बढ़े हैं. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 49,256 बढ़ी है.
अपडेटेड मतदाता सूची को देर शाम निर्वाचन आयोग की अधिकृत वेबसाइट ceobihar.nic.in पर अपलोड किया गया है. यहां से आम लोग अपना नाम और विधानसभा क्षेत्र, तथा बूथ संख्या सर्च कर देख पायेंगे. अगर किसी भी व्यक्ति को मतदाता सूची को लेकर कोई परेशानी हो या किसी तरह का आपत्ति दर्ज करानी हो, तो वे मार्च में दोबारा आवेदन कर सकते हैं. मार्च में उस में दोबारा संशोधन होगा.
दानापुर-फुलवारी में सर्वाधिक बढ़े मतदाता
दानापुर में 9520, जबकि फुलवारी में 8933 नये मतदाता शामिल किये गये हैं. इसके अलावा दीघा, बांकीपुर, बख्तियारपुर, कुम्हरार, फतुहा, मनेर, मसौढ़ी और पालीगंज में भी 5000 से अधिक नये मतदाता जुड़े. बाढ़ में सबसे कम 4031 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है.
महिला-पुरुष अनुपात 8.32% बढ़ा : पटना में महिला-पुरुष अनुपात 8.32 फीसदी बढ़ा है. 11 मार्च, 2016 को प्रकाशित मतदाता सूची के हिसाब से जिले का सेक्स रेशियो प्रति हजार पुरुष 896 महिला था, जो अब बढ़ कर 902 हो गया है. राज्य के महिला-पुरुष अनुपात 882 के मुकाबले यह काफी अधिक है.
थर्ड जेंडर की संख्या घटी : नये वोटर लिस्ट में थर्ड जेंडर की संख्या घटी है. पुराने लिस्ट में थर्ड जेंडर पटना में 168 थे, नये लिस्ट में महज 162 वोटर हैं. सबसे अधिक दानापुर में सात थर्ड जेंडर घटे. कुम्हरार में दो और पालीगंज-विक्रम में भी एक-एक थर्ड जेंडर घटा. बख्तियारपुर, बांकीपुर, फतुहा, मनेर व मसौढ़ी में एक-एक थर्ड जेंडर बढ़े.
पटना : राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या छह करोड़ 84 लाख 19 हजार 328 हो गयी है. पिछले साल की तुलना में इस वर्ष आठ लाख 67 हजार 202 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है.
पिछले साल की तुलना में पुरुष मतदाताओं की संख्या में चार लाख छह हजार 138 की वृद्धि दर्ज की गयी है. जबकि, महिला मतदाताओं की संख्या में चार लाख 61 हजार 38 की वृद्धि हुई है. हालांकि, सूची में लिंगानुपात 882 से घटकर 880 हो गया है. पहली बार 18-19 वर्ष की आयु वर्ग के पांच लाख 50 हजार 972 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़ गये हैं.राज्य में थर्ड जेंडर वाले मतदाताओं की संख्या 2093 है.
जनगणना 2011 की तुलना में सबसे बेहतर लिंगानुपात किशनगंज जिले का है. वहां पर एक हजार मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या 930 है. सबसे खराब लिंगानुपात वाला जिला भोजपुर (816), मुंगेर (835) और पश्चिम चंपारण (848) है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें