Advertisement
अपराधियों की नजर पेट्रोल पंप के कैश पर
विजय सिंह पटना : हाइवे के पेट्रोल पंप लुटेरों के निशाने पर हैं. गैंग पहले पंप को चिह्नित कर रही है और फिर रेकी करके घटना को अंजाम दे रहा है. मोकामा, खगौल, फतुहा और अब धनरूआ का पेट्रोल पंप लूटा गया है. ताबड़तोड़ वारदात ने पुलिस की चूलें हिला कर रख दी हैं. अब […]
विजय सिंह
पटना : हाइवे के पेट्रोल पंप लुटेरों के निशाने पर हैं. गैंग पहले पंप को चिह्नित कर रही है और फिर रेकी करके घटना को अंजाम दे रहा है. मोकामा, खगौल, फतुहा और अब धनरूआ का पेट्रोल पंप लूटा गया है. ताबड़तोड़ वारदात ने पुलिस की चूलें हिला कर रख दी हैं. अब तक एक भी वारदात काे पुलिस ट्रेस नहीं कर सकी है. हालांकि, पुलिस की खोजबीन चल रही है.
घटना के पीछे का सच यह है कि अपराधी गैंग और नक्सली संगठन कैश की किल्लत से जूझ रहे हैं. यही वजह है कि अपराधियों का फोकस लूट की वारदात पर है. इसके लिए पेट्रोल पंप को टारगेट किया जा रहा है. पुलिस यह पता करने में जुटी है कि यह गैंग अपराधियों का है या फिर वारदात के पीछे नक्सली संगठनों का हाथ है.
पुलिस के बड़े पदाधिकारियों के निर्देश पर अनुसंधान में खास तौर पर घटना के पीछे नक्सली संगठनों के पदचिह्न तलाशे जा रहे हैं. पुलिस को अभी कोई सुराग नहीं मिला है. लेकिन, पड़ताल तेजी से हो रही है. जिन इलाकों में वारदात हुई हैं, वहां के थानेदार और डीएसपी को फटकार लगायी गयी है. गश्ती बढ़ाने और हाइवे पेट्रोलिंग को चुस्त करने के निर्देश दिये गये हैं.
जरायम की दुनिया में पैसे का बड़ा खेल है. यहां लूट और डकैती के माल पर ऐश भी होता है और पुलिस से बचने के रास्ते भी यहीं से इजाद होते हैं. जैसे बड़े गैंग के अपराधी अगर जेल में हैं, तो उन्हें आराम भोगने के लिए बैठकी देनी होती है. हफ्ते में दो चार दिन घर का खाना, नानवेज की फरमाइश, व्यक्तिगत शौक की चीजें जैसे क्रीम, पाउडर, परफ्यूम आदि के लिए दोगुने पैसे खर्च करने पड़ते हैं. इसके अलावा जमानत के लिए गवाह की सेटिंग, कानूनी दांव पेच के लिए पैसा खर्च करना होता है. अगर बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार चल रहे हैं, तो खुद को महफूज रखने के लिए काफी पैसे खर्च करने होते हैं. घर से दो-चार छह महीने दूर रहना पड़े, तो भारी रकम खर्च होती है. ऐसी स्थिति में अपराध जगत में नकद पैसा बड़ा मायने रखता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement