पटना : विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग काॅलेज सहित राज्य के 309 शैक्षणिक संस्थानों में फरवरी तक फ्री वाइ-फाइ सेवा उपलब्ध करा दी जायेगी. सूचना व प्रावैधिकी विभाग इस दिशा में काम कर रहा है. अभी चाणक्या विधि विश्वविद्यालय , जेएल कॉलेज हाजीपुर सहित पांच कालेजों में मुफ्त वाइ-पाइ की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है. सूचना एवं […]
पटना : विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग काॅलेज सहित राज्य के 309 शैक्षणिक संस्थानों में फरवरी तक फ्री वाइ-फाइ सेवा उपलब्ध करा दी जायेगी. सूचना व प्रावैधिकी विभाग इस दिशा में काम कर रहा है. अभी चाणक्या विधि विश्वविद्यालय , जेएल कॉलेज हाजीपुर सहित पांच कालेजों में मुफ्त वाइ-पाइ की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है.
सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग को संस्थानों से जिन छात्रों का नाम और मोबाइल नंबर मिलेगा उनको फ्री वाइफाइ सुविधा उपलब्ध करा दिया जायेगा. एलएंडटी कंपनी को वाइफाइ सुविधा उपलब्ध कराने का जिम्मा दिया गया है.
वाइ-फाइ के लिए 309 संस्थानों का चयन
राज्य के 309 शैक्षणिक संस्थानों का चयन वाइ-फाइ सुविधा के लिए की गयी है. इसमें राज्य के सभी विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कालेज आदि शामिल हैं. कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की कैपिसिटी और कैंपस के हिसाब से प्वाइंट बनाए जा रहे हैं. एक एक्सेस प्वाइंट से 255 फोन जुड़ सकेंगे. बड़े संस्थानों में 30 से 50 तथा छोटे काॅलेजों में 10 से 25 प्वाइंट लगाए जायेंगे. संस्थान से जो नाम और नंबर मिलेंगे, उन्हीं को ही फ्री वाइ-फाइ सुविधा मिलेगी. सूचना व प्राैवैधिकी विभाग के सचिव राहुल सिंह के अनुसार फरवरी तक सभी 309 संस्थानों को वाइ-फाइ से जोड़ देने का लक्ष्य है. कंट्रोल रुम से ही यह देखा जा सकेगा कि कितने छात्र कनेक्ट हैं.